‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण यकीनन होगा – ‘स्टेट ऑफ द युनियन’ में ट्रम्प का वादा

‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण यकीनन होगा – ‘स्टेट ऑफ द युनियन’ में ट्रम्प का वादा

वॉशिंगटन – ‘अमरिका की दक्षिणी सीमा पर बनी राष्ट्रीय आपत्ति पर हल निकाल ने के लिए इस सीमा पर दिवार का निर्माण करने के लिए संसद में प्रस्ताव रखा गया है| यह प्रस्ताव मंजूर नही हुआ, तो भी किसी भी परिस्थिति में मै सीमा पर दिवार का निर्माण करवाऊंगा ही’, ऐसे शब्दों में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने वादा किया है| संसद के दोनों सभागृहों के लिए निवेदन करने हेतू किए ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऍड्रेस’ दे दौरान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने हम पेश कर रहे अजेंडा यह रिपब्लिकन या डेमोक्रॅट पक्ष का नही है, बल्कि अमरिकी जनता का है, इन शब्दोंने अपनी भूमिका का समर्थन किया है|

पिछले वर्ष दिसंबर महीने के आखिरी दौर में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने ‘फेडरल स्पेंडिंग बील’ में मेक्सिको वॉल के लिए आर्थिक प्रावधान हो, यह भूमिका रखी थी| लेकिन, डेमोक्रॅट पक्ष ने ट्रम्प इनके इस प्रस्ताव का विरोध करके अडियल रवैया दिखाया था| इससे अमरिका को ‘शटडाऊन’ का सामना करना पडा था| लंबे ३५ दिनों तक चले इस ‘शटडाऊन’ की समाप्ति करते समय ट्रम्प इन्होंने मेक्सिको वॉल के निर्माण का प्रावधान का समावेश हो ऐसे नए विधेयक को मंजूरी देने के लिए संसद को १५ फरवरी तक समय दिया था| यदि ऐसा नही हुआ तो, ‘मेक्सिको वॉल’ के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान करने की तैयारी रखी है, यह इशारा भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दिया था|

इस पृष्ठभूमि पर ट्रम्प संसद को संबोधित करने के लिए पेश कर रहे ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऍड्रेस’ में कौन से मुद्दे पेश करते है, इस ओर अमरिकी जनता के साथ पूरे विश्‍व का ध्यान केंद्रीत हुआ था| ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऍड्रेस’ के शुरूआत में ही राष्ट्राध्यक्ष ने अमरिकी जनता को अपने संसद सदस्य यह दो पक्ष के तौर पर नही तो एक देश के तौर पर काम करते देखना है, इन शब्दों में एकता रखने के लिए निवेदन किया| शुरूआती स्तर पर रोजगार के अवसरों में हुई बढोतरी एवं आर्थिक प्रगती का चित्र खडा करने के बाद ट्रम्प इन्होंने अपना रूख अवैध शरणाथियों की घुसपैठ की दिशा में मोड दिया|

देश की दक्षिणी सीमा से घुसपैठ कर रहे झुंड यह राष्ट्रीय आपत्ति होने का जिक्र करके इस का हल निकालने के लिए दोनों पक्षों ने एक होना जरूरी है, यह निवेदन राष्ट्राध्यक्ष ने किया| ‘अवैध शरणार्थियों के झुंड, अपराधियों के गिरोह, नशेली पदार्थों की तस्कर कर रहे गुट, मानवी तस्करी करनेवाले गुनाहगार इन सभीयों का अंत करने के लिए अमरिका कटिबद्ध है| यह बात दुनिया के सामने सिद्ध करने का अवसर अमरिकी संसद के सामने है, इस शब्दों में ट्रम्प इन्होंने अपनी भूमिका रखी|

संसद में ‘स्टेट ऑफ द युनियन ऍड्रेस’ शुरू था तभी एक हुए शरणार्थियों के अवैध झुंड मेक्सिको के शहर से अमरिका में भेजने की तैयारी शुरू है, यह एहसास अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दिलाया| अमरिकी सीमा की सुरक्षा करने के लिए हमने ३,५०० से अधिक अतिरिक्त सेना रवाना किए है, यह बताकर सीमा सुरक्षा का मुद्दा नैतिकता का भी अंग होने की ओर ट्रम्प इन्होंने संसद का ध्यान आकर्षित किया| इस दौरान अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दक्षिणी सीमा पर तैनात सुरक्षा यंत्रणाओं ने अवैध शरणार्थी एवं अपराधियों पर की कार्रवाई, ‘एमएस-१३’ जैसी अपराधियों के गिरोह एवं सीमा के नजदिकी क्षेत्र में हो रही हत्याओं की जानकारी भी संसद के सामने रखी|

दक्षिणी सीमा पर बना संकट खतम करने के लिए संसद ने एक प्रस्ताव भेजा है| इसमें मानवतावादी सहायता, अतिरिक्त सुरक्षा, नशेली पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए यंत्रणा और सीमा की सुरक्षा के लिए नई दिवार का समावेश है| इसके पहले अमरिकी संसद में मौजूद सदस्यों ने दिवार से जुडी अपनी राय रखी थी| लेकिन, वास्तव में सही तरीके की दिवार का निर्माण किया ही नही गया| लेकिन, मै इस वॉल का किसी भी परिस्थिति में यकिनन निर्माण करूंगा’, यह वादा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने किया|

ट्रम्प इन्होंने अमरिका-मेक्सिको सीमा पर बनी स्थिति का ‘राष्ट्रीय संकट’ ऐसा किया जिक्र यह ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए आपातकाल घोषित करने के संकेत होने का दावा विश्‍लेषक कर रहे है| उसी समय वॉल का निर्माण करने का उन्होंने किया वादा भी यही दिखा रहा है की, ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने के लिए ट्रम्प इन्होंने विकल्प के साथ पूरी तैयारी भी रखी है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info