‘हुवेई’ की वैंगझाऊ मेंग इन्हें अमरिका को सौंपने के लिए कनाडा तैयार

‘हुवेई’ की वैंगझाऊ मेंग इन्हें अमरिका को सौंपने के लिए कनाडा तैयार

वॉशिंगटन/ओटावा/बीजिंग – चीन की ‘हुवेई’ इस दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी की कार्यकारी संचालिका वैंगझाऊ मेंग इन्हें अमरिका को सौंपने के लिए कनाडा ने तैयारी दर्शाई है| शुक्रवार के दिन कनाडा के कानून विभाग ने इस संबंधी एक निवेदन प्रसिद्ध किया है और मेंग इन्हें अमरिका को सौंपने की प्रक्रिया शुरू होने का ऐलान किया| कनाडा के इस ऐलान पर चीन ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है और यह राजनयिक प्रतिशोध की घटना है, ऐसी नाराजगी चीन के दूतावास ने व्यक्त की है|

पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ‘हुवेई’ इस दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी की कार्यकारी संचालिका वैंगझाऊ मेंग इन्हें कनाडा में गिरफ्तार किया गया था| अमरिका ने ईरान पर लगाए प्रतिबंधों के मुद्दे पर ‘हुवेई’ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को लक्ष्य किया गया है, ऐसा कहा जाता है| इस गिरफ्तारी को अमरिका और चीन के बिच शुरू व्यापार युद्ध की भी पृष्ठभूमि है और कुछ विश्‍लेषकों ने अमरिका ने चीन पर दबाव बढाने के लिए यह कार्रवाई करवाई है, यह दावा भी किया था|

दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत ‘हुवेई’ यह जागतिक स्तर पर दुसरे क्रमांक की कंपनी के तौर पर पहचानी जा रही है| यह कंपनी चीन की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रभाव क्षेत्र का अहम हिस्सा होने के तौर पर देखा जाता है| ‘हुवेई’ के संस्थापक ‘रेन झेंगफेई’ चीन के भूतपूर्व लष्करी अधिकारी है और सत्तारूढ कम्युनिस्ट पक्ष के वरिष्ठ सदस्य है| कनाडा ने मेंग इनकी रिहाई करे, नही तो परीणामों का सामना करने तैयार हो, यह चेतावनी भी चीन ने दी थी|

लेकिन, कनाडा ने चीन के इशारे नजरअंदाज करने पर चीन की हुकूमत ने कनाडा के पूर्व अधिकारी और उद्योजकों को गिरफ्त में लेकर उनपर कार्रवाई शुरू की थी| लेकिन, उसके बाद भी कनाडा ने चीन गंभीरता से लिए बिना कार्रवाई जारी रखने का निर्णय किया था| शुक्रवार के दिन कनाडा के कानून विभाग ने किया यह ऐलान इसीका हिस्सा दिखता है|

कनाडा ने मेंग इन्हें गिरफ्तार करने पर दुनिया भर में ‘हुवेई’ के विरोध में कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी| इसमें अमरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं शीर्ष यूरोपीय देशों का समावेश था| ब्रिटेन के दूरसंचार क्षेत्र की चोटी की ‘बीटी ग्रुप’ कंपनी ने भी ‘५ जी’ तकनीक के लिए चीन की हुवेई कंपनी का सहयोग ना लेने का ऐलान किया था| हालही में यूरोप में हुए एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में भी ‘हुवेई’ का मुद्दा काफी चर्चा में रहने का वृत्त सामने आ रहा था|

इस पृष्ठभूमि पर चीन ने कनाडा ने की कार्रवाई पर दर्ज की हुई प्रतिक्रिया चीन एवं पश्‍चिमी देशों में बने तनाव में बढोतरी करने का कारण साबित होने के संकेत प्राप्त होने लगे है| चीन ने मेंग इनके विरोध में हुई कार्रवाई कानून से जुडी कार्रवाई नही है, बल्कि सियासी प्रतिशोध में चीन की तकनीकी कंपनीयों के विरोध में शुरू षडयंत्र का हिस्सा होने का आरोप किया है| चीन इस कार्रवाई पर सही जवाब देगा, यह चेतावनी भी दी जा रही है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info