सौदी के दो हवाईअड्डों पर हौथी बागियों ने किए दुबारा हमलें

सौदी के दो हवाईअड्डों पर हौथी बागियों ने किए दुबारा हमलें

कैरो – सौदी अरब की कार्रवाई की परवाह किए बिना येमन के हौथी बागियों ने सौदी के हवाई अड्डों पर ड्रोन्स के हमलें जारी रखे है| हाल ही में हौथी बागियों ने सौदी के जिझान और अभा इन दो हवाईअड्डों पर बडी मात्रा में ड्रोन हमलें करने का दावा हौथी से जुडी समाचार चैनल ने किया| वही, सौदी की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने हौथी बागियों के ड्रोन हमलें नाकाम करने का दावा किया है|

हौथी बागि, ड्रोन्स के हमलें, अभा, जिझान, हवाईअड्डों, उकसाने की कोशिश, ww3, सौदी, यूरोपिय महासंघ

हौथी बागियों द्वारा लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए अभा एवं जिझान हवाईअड्डों को लक्ष्य किया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर सौदी की सुरक्षा यंत्रणा ने इन दोनों हवाईअड्डों से उपलब्ध कराई जा रही सेवा अगले कुछ दिनों तक बंद की है| इस वजह से पिछले कुछ दिनों से इन हवाईअड्डों पर सन्नाटा होने की बात कही जा रही है| इसके बावजूद भी शनिवार के दिन हौथी बागियों ने इन दोनों हवाईअड्डों पर ड्रोन हमलें किए| इन हमलों में हवाईअड्डों का काफी बडा नुकसान होने का दावा किया गया है|

हौथी बागियों ने सोशल मीडिया के जरिए सौदी को इन हमलों के साथ ही उकसाया है| ‘येमन के विरोध में सौदी की आक्रामकता और येमन को नियंत्रण में रखने की कोशिश जबतक जारी रहेगी, तबतक हम सौदी की हुकूमत पर ऐसे हमलें जारी रखेंगे’, यह धमकी हौथी बागियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है| पिछले हफ्ते से हौथी बागियों ने सौदी के हवाईअड्डों पर किया यह पांचवा हमला था| इनमें से अभा हवाईअड्डे पर हुआ यह तिसरा हमला है|

हौथी बागियों के इस हमले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कडी प्रतिक्रिया उमड रही है| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने इस हमलें की कडे शब्दों में आलोचना करते समय इस हमले से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना है, यह चेतावनी दी है| वही, यूरोपिय महासंघ ने हवाईअड्डेपर हुआ मिसाइल हमला अस्वीकारार्ह उकसाने की कोशिश होने की आलोचना की है| इसी बीच, सौदी में एक के पीछे एक हुए इन हमलों से ईरान से जुडी हौथी बागियों की ताकद में बढोतरी हुई दिख रही है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info