वेनेजुएला में कार्रवाई करने के लिए अमरिकी नौसेना तैयार – अमरिका के ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख का दावा

वेनेजुएला में कार्रवाई करने के लिए अमरिकी नौसेना तैयार – अमरिका के ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख का दावा

रिओ दी जानिरो/कैराकस – ‘अमरिकी नौसेना क्या तैयारी कर रही है या हमारा प्लैन क्या है, इसकी जानकारी मै नही दे सकता| लेकिन, अमरिकी सरकार जो कुछ निर्णय करेगी उसपर अमल करने के लिए नौसेना तैयार है| हम किसी भी मुहीम के लिए पूरी तरह से तैयार है’, इन शब्दों में अमरिका के ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख एडमिरल क्रेग फॉलर ने वेनेजुएला में कार्रवाई के संकेत दिए| कुछ दिन पहले ही वेनेजुएला के रक्षामंत्री ने रशिया की यात्रा करके रशियन युद्धपोत वेनेजुएला के बंदरगाह में तैनात करने संबंधी समझौता किया था| इसके बाद अमरिकी नौसेना ने किया वक्तव्य ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हो रहा है|

वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मदुरो और अमरिका के बीच गोपनीय बातचीत शुरू होने की जानकारी पिछले कुछ दिनों से माध्यमों के जरिए सामने आ रही है| वेनेजुएला के तानाशाह मदुरो ने ऐसे समाचारों का समर्थन किया है| अमरिका में कुछ सूत्रों ने भी मदुरो समेत बातचीत शुरू होने का स्वीकार किया है| लेकिन, बातचीत शुरू होते हुए भी वेनेजुएला को मुश्किलों में फंसाकर लष्करी कार्रवाई करने का प्लैन अमरिका ने अभी बाजू में रखा नही है| कुछ दिन पहले ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ब्लॉकेड’ करने का ऐलान किया था|

ट्रम्प के इस ऐलान पर वेनेजुएला से कडी प्रतिक्रिया उमड रही थी| अमरिका के हमले का सामना करने के लिए वेनेजुएला की जनता तैयार होने का इशारा मदुरो ने दिया था| साथ ही मदुरो का समर्थन कर रहे रशिया, चीन और क्युबा ने भी अमरिका ने मुश्किलें खडी की तो उसपर जवाब देने का इशारा दिया था| अमरिका ने वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंधों पर रशिया नजर बनाकर है और वेनेजुएला को मुश्किलों में फंसाने की कोशिश अमरिका ना करें, यह इशारा भी रशिया ने दिया है|

मदुरो और उनका समर्थन कर रहे देशों की आक्रामक भूमिका के बाद भी अमरिका ने अपने निती में बदलाव करने से इन्कार किया है और लष्करी कार्रवाई का विकल्प अभी बरकरार रखने की बात दिख रही है| ब्राजील में शुरू हुआ ‘युनिटास’ यह नौसेना का युद्धाभ्यास भी इसी विकल्प की तैयारी समझी जा रही है| इस युद्धाभ्यास में अमरिकी नौसेना और मरिन कोअर समेत १२ लैटिन अमरिकी एवं कैरेबियन देशों की नौसेना शामिल हुई है|

मित्रदेशों से समुद्री सहयोग मजबूत करने की कोशिश के तौर पर भी इस युद्धाभ्यास का प्रयोजन किया गया है, यह दावा अमरिका ने किया है| ब्राजील के समुद्री क्षेत्र में शुरू यह युद्धाभ्यास ३० अगस्त तक शुरू रहेगा|

इस युद्धाभ्यास के दौरान अमरिका के ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख एडमिरल क्रेग फॉलर ब्राझील पहुंचे है| इस दौरान उन्होंने वेनेजुएला के मुद्दे पर भूमिका स्पष्ट करते समय अमरिकी नौसेना पूरी तैयारी में होने का वादा किया| ‘अमरिका की नौसेना दुनिया में सबसे ताकदवर नौसेना है| यदि वेनेजुएला में कार्रवाई करने के लिए नौसेना की तैनाती करने का निर्णय अमरिकी सरकार ने किया तो इस जिम्मेदारी को अंजाम देने में पूरी तरह से कामयाब होंगे, यह वादा करता हूं’, इन शब्दों में एडमिरल क्रेग फॉलर ने संभावित कार्रवाई के लिए अमरिकी नौसेना तैयार होने का इशारा दिया|

इससे पहले अमरिका के रक्षा विभाग ने वेनेजुएला की सीमा के निकट होनेवाले ब्राजील एवं कोलंबिया में सेना की टुकडीयां एवं वायुसेना की तैनाती की है, यह दावे भी सामने आ रहे थे| अमरिका के गश्ती विमान वेनेजुएला के समुद्री क्षेत्र में मंडराने के समाचार भी प्रसिद्ध हुए थे| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका की ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख ने नौसेना की तैयारी संबंधी किया वक्तव्य ध्यान आकर्षित कर रहा है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info