अमरिकी सेना और मिसाइल विरोधी यंत्रणा सौदी अरब में तैनात – अमरिकी रक्षामंत्री ने किया ऐलान

अमरिकी सेना और मिसाइल विरोधी यंत्रणा सौदी अरब में तैनात – अमरिकी रक्षामंत्री ने किया ऐलान

वॉशिंगटन – दो हफ्तें पहले सौदी अरब की ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने सौदी में अपनी लष्करी तैनाती बढाई है| सौदी के रियासी, लष्करी एवं अहम संवेदनशील जगहों समेत ईंधन परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए अमरिका ने मिसाइल विरोधी यंत्रणा तैनात करने का ऐलान किया है| साथ ही अमरिका के २०० सैनिक जल्द ही सौदी पहुंचेंगे, यह ऐलान अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने किया है|

रक्षामंत्री एस्पर ने दी जानकारी के अनुसार ‘पैट्रियट मिसाइल बैटरी’ और चार राडार यंत्रणा सौदी भेजी जा रही है| सौदी में हो रही इस तैनाती के बारे में पिछले दिनों से अमरिकी अफसरों में बातचीत शुरू थी| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दिए आदेश के बाद सौदी के ईंधन परियोजनाओं के साथ ही रियासी एवं लष्करी ठिकानों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय किया गया है| इसके बाद भी जरूरत महसूस हुई तो दो पैट्रियट यंत्रणा और एक थाड मिसाइल विरोधी यंत्रणा भी सौदी में तैनात करने की तैयारी रखने की बात एस्पर ने कही|

इन मिसाइल विरोधी यंत्रणाओं की तैनाती के साथ ही अमरिका के २०० सैनिकों का विशेष दल भी सौदी भेजा जा रहा है| पिछले दो महीनों में अमरिका ने खाडी क्षेत्र में सेना की तैनात करने संबंधी किया यह तिसरा ऐलान है| पिछले महीने में अमरिका ने खाडी क्षेत्र में ५०० सैनिक एवं उससे पहले करीबन हजार सैनिक तैनात करने का ऐलान किया था| इसी बीच अब अमरिका ने खाडी क्षेत्र में दुसरी बार पैट्रियट मिसाइल विरोधी यंत्रणा की तैनात की है| इससे पहले पर्शियन खाडी में सौदी, यूएई और अन्य मित्रदेशों के ईंधन टैंकर्स पर हुए राकेट हमलों के बाद अमरिका ने इस क्षेत्र में पैट्रियट यंत्रणा तैनात करने का ऐलान किया था|

ईरान से सौदी अरब पर नए हमलें होने की संभावना है, इसी लिए सौदी की सुरक्षा के लिए यह तैनाती आवश्यक होने का ऐलान अमरिका ने पहले ही किया था| वही, ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने अमरिकी हथियारों के जरिए सुरक्षा खरीद करना मुमकिन नही होगा, ऐसा इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ में किए अपने भाषण के दौरान सौदी अरब को दिया था| बल्कि, अमरिका के हथियार खाडी क्षेत्र में नही होते है, तो ही खाडी क्षेत्र अधिक सुरक्षित होगा, यह भी राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने कहा था|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info