दुनिया निद्रावस्था में आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है – ब्रिटन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राऊन की चेतावनी

दुनिया निद्रावस्था में आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है – ब्रिटन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राऊन की चेतावनी

आर्थिक संकट, मंदी, गॉर्डन ब्राऊन, व्यापारयुद्ध, सहयोग, ww3, लंडन, चीन लंडन – दशक भर पहले दुनिया में आए आर्थिक मंदी दोहराने का खतरा बढ़ गया है| दुनिया निद्रावस्था में नए आर्थिक संकट की ओर कदम बढ़ा रही है, ऐसी चेतावनी ब्रिटन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राऊन ने दिया| वर्ष २००८ में आर्थिक मंदी के काल में गॉर्डन ब्राऊन ब्रिटन के प्रधानमंत्री थे| इसलिए उन्होंने दिए चेतावनी ध्यान बटौरनेवाली है|

वर्ष २००८ में अमेरीका की विशालतम बँकिंग क्षेत्र की अग्रतम वित्तसंस्था ‘लेहमन ब्रदर्स’ लुडक गई थी| ये घटना विश्‍व मंदी की शुरूआत करके जानी जाती है| इस घटना को १० साल पूरे होने को है, वहीं आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर एक नई आर्थिक मंदी के संकेत मिलने शुरू हो गए है| व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमी पर इसका महत्त्व और बढ़ गया है|

ब्रिटीश समाचारपत्र को दी एक मुलाकात में भूतपूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राऊन ने सचेत किया कि, अभी चल रहे व्यापार युद्ध के कारण आने वाले आर्थिक संकट का मुकाबला करना और भी कठीन होने वाला है| ‘दुनिया नींद में चलते हुए नए आर्थिक मंदी की ओर कदम बढ़ाने का खतरा और बढ़ा है| खतरा बढ़ रहा है और इससे बैठने वाले झटके काफी तीव्र है| लेकिन फिलहाल दुनिया नेतृत्वहीन बन चुकी है, जिससे इसका मुकाबला करना और भी कठीन हो रहा है’, इन शब्दों में ब्राऊन ने आने वाले आर्थिक संकट की चेतावनी दी|

आर्थिक संकट, मंदी, गॉर्डन ब्राऊन, व्यापारयुद्ध, सहयोग, ww3, लंडन, चीन

ब्रिटन के प्रधानमंत्री ने धमकाया कि, वर्ष २००८ में आयी आर्थिक मंदी के बाद आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह आपसी सहयोग दिखाई दिया था वैसा वर्ष २०१८ में और इसके बाद मुमकीन नहीं है| अलग अलग देशों की मध्यवर्ती बँक और सरकार एकजूट होकर काम करने की संभावना नही है| संकट छुडाने के बजाए इसका दोष दुसरों पर डालने का अभ्यास ही अधिक किया जाएगा|

अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के खिलाफ शुरू किए व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमी पर चीन नए आर्थिक संकट का सामना करने के लिए सहयोग करने की संभावना नही, ऐसे संकेत भी ब्राऊन ने दिए| ब्रिटन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप किया कि, साथही अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की अर्थ-नीति आंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सबसे बडी बाधा है| साथही दशक भर पहले आए आर्थिक मंदी के बाद आंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अभी भी संभाव्य मंदी की चेतावनी देनेवाली ‘अर्ली वॉनिर्गं सिस्टिम’ विकसित करने में मुख्य देश असफल साबित हुए है, इसका अहसास ब्राऊन ने कराया|

Englishमराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info