चीन की व्यापारी घोडदौड रोकने के लिये अमरिका ‘पॉयझन पील’ का इस्तेमाल करेगी व्यापार मंत्री विल्बर रॉस की कड़ी चेतावनी

चीन की व्यापारी घोडदौड रोकने के लिये अमरिका ‘पॉयझन पील’ का इस्तेमाल करेगी व्यापार मंत्री विल्बर रॉस की कड़ी चेतावनी

वॉशिंग्टन – चीन ने अपनी बजारपेठ खुली करने के लिये अमरिका दबाव बर्रकरार रखने वाला है| इसके लिये अन्य देशों के साथ समझौता करते समय अमरिका फिर से ‘पॉयझन पील’ का इस्तेमाल कर सकता है, ऐसी चेतावनी अमरिका के व्यापारमंत्री विल्बर रॉस ने दी| पिछले हफ्ते अमरिका ने कैनडा और मैक्सिको के साथ किये व्यापारी समझौते में, चीन के साथ व्यापारी सहकार्य रोकने के प्रावधान को शामिल किया था| इसके आगे अमरिका के साथ जो देश व्यापारी समझौता के लिये इच्छुक होंगे, उन्हे भी इस प्रकार के प्रावधान की तैयारी रखनी होगी, ऐसे संकेत रॉस ने दिये है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले एक महिने के समय में मैक्सिको, दक्षिण कोरिया और कैनडा इनके साथ व्यापारी समझौता करने में कामियाबी हासिल की है| कैनडा और मैक्सिको के साथ किया व्यापारी समझौता बहुराष्ट्रीय है और वो इससे पहले का ‘नाफ्टा’ समझौता खारिज करके किया है| नये समझौते को ‘युएस-मैक्सिको-कैनडा एग्रीमेंट’ (यूएसएमसीए) ऐसा नाम दिया गया है| यह समझौता करते समय अमरिका ने उसमें चीन के खिलाफ आक्रामक प्रावधान को शामिल किया है| यह प्रावधान ‘पॉयझन पील’ नाम से जाना जाता है|

‘यूएसएमसीए’ समझौते के तहत, तीन में से किसी भी देश ने ‘मार्केट इकौनोमी’ यह दर्जा ना रहनेवाले देशों के साथ व्यापारी समझौता करने का प्रयास किया तो अन्य दो देशों को ‘यूएसएमसीए’ से बाहर पडने की छूट रहेगी| यह देश व्यक्तिगत रुप से द्विपक्षीय समझौता करने के लिये आझाद होगें| इसके लिये छह महिने की समय सीमा दी है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनके सूचना पर इस प्रकार की प्रावधना का समझौतेे को शामिल किया गया है, ऐसा माना जाता है|

अमरिका और युरोपीय देशों द्वारा चीन को अभी भी ‘मार्केट इकौनोमी’ का दर्जा दिया नहीं है| इसके कारन अमरिका का यह प्रावधान चीन को निशाना बना रही है, यह बात सामने आयी है| व्यापारमंत्री रॉस ने दिये एक मुलाकात के दौरान, यह प्रावधान चीन के व्यापार और व्यापारी तरीकों को कानूनी मान्यता देने के लिये बनाये गये बहानों को बंद करने का इलाज है, ऐसा साफ किया| इसका जिक्र ‘पॉयझन पील’ ऐसा करके अमरिका अन्य देशों के साथ समझौता करते समय उसका इस्तेमाल करेगी, ऐसे साफ संकेत दिये है|

नजदीकी समय में ब्रिटन, जापान तथा युरोपीय महासंघ अमरिका के साथ व्यापारी समझौता करने की तैयारी में है, ऐसा सामने आया है| इन तिनो देशों के साथ समझौते में ‘पॉयझन पील’ का शामिल होना इसका बहुत बड़ा झटका चीन को बैठ सकता है| आने वाले समय में बतौर व्यापारी साझीदार अमरिका और चीन इनमें से एक को चुने, ऐसी चेतावनी अमरिका अन्य देशों को दे रही है| चीन को चुना तो अमरिका तुम्हारा कारोबारी सहयोगी देश रहेगा नहीं, यह अमरिका की निर्णायक भूमिका मतलब ‘व्यापारयुद्ध’ को अगल पड़ाव हो सकता है|

अब तक व्यापार युद्ध में अमरिका ने लिये फैसले के नतीजे चीन की अर्थव्यवस्था पर दिखना शुरू हुये है| चीन व्यापारयुद्ध टालने के लिये गतिविधियॉं कर रहा है ऐसा दिख रहा है| अमरिका में चीन के राजदूत कुई तियांकाई इन्होने चीन को अमरिका के साथ व्यापारयुद्ध नहीं चाहिए, ऐसा कहा है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info