गाजा से इस्रायल पर हुए हमले में १०० से ज्यादा रॉकेटस् दागे गए – इस्रायली सेना के तीव्र हवाई हमलें शुरू

गाजा से इस्रायल पर हुए हमले में १०० से ज्यादा रॉकेटस् दागे गए  – इस्रायली सेना के तीव्र हवाई हमलें शुरू

जेरूसलम/गाजा – पिछले महीने में इजिप्ट की मध्यस्थता से किए गए युद्धविराम के बाद इस्रायल और गाजा के बीच फिर से तीव्र संघर्ष शुरू हुआ है| शुक्रवार के दिन इस्रायलपैलस्टिन सीमा के निकट हुए प्रदर्शनों में दो इस्रायली सैनिक जख्मी हुए थे| उसके बाद इस्रायल ने की कार्रवाई में चार पैलस्टिनी मारे गए थे| इनकी मौत का बदला लेने के लिए गाजा से हमास औरइस्लामिक जिहादइन आतंकी संगठनों ने शनिवार के दिन इस्रायल पर जोरदार रॉकेट हमले किए|

इस्रायल में पिछले महीने में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू की जीत हुई थी| इस चुनाव के पहले इस्रायल और पैलस्टिन में इजिप्ट की मध्यस्थता से युद्धविराम किया गया था| इस वजह से कुछ समय तक यहां की सीमाक्षेत्र में शांति बनी थी| लेकिन, बुधवार रात गाजा से दुबारा इस्रायल की सीमा में बलून बम और रॉकेट के हमलें किए गए| इसके साथ ही शुक्रवार के दिन इस्रायल की सीमा के निकट किए गए प्रदर्शनों के दौरान दो इस्रायली सैनिकों को लक्ष्य करने की कोशिश हुई|

शुक्रवार के दिन हुए हमलें में दो इस्रायली सैनिक जख्मी होने पर इस्रायली सेना ने की हुई जवाबी कार्रवाई में चार पैलस्टिनी मारे गए थे| इस्रायल की इस कार्रवाई के विरोध में गाजा से आतंकी गुटों ने शनिवार सुबह इस्रायल पर रॉकेट हमलें शुरू किए| इस्रायली सेना ने इन हमलों के बारे में दी जानकारी के नुसार दोपहर तक गाजा से १०० से अधिक रॉकेट इस्रायल पर छोडे गए| इन हमलों में जीवित हानी हुई नही है, फिर भी इन हमलों के विरोध में इस्रायल ने बडी लष्करी मुहीम शुरू की है|

इसके तहेत इस्रायल के लडाकू विमानों ने गाजा में कई जगहों पर हवाई हमलें शुरू किए है और गाजा की सीमा के निकट तोंपों से भी हमला शुरू किया है| हमास और सहयोग संगठनों की लष्करी चौकियों को लक्ष्य करने की जानकारी सूत्रों ने दी| पिछले कुछ दिनों में हमास, इस्लामिक जिहाद के साथ हिजबुल्लाह ने इस्रायल के विरोध में लगातार बडे हमलें करने की धमकी देना जारी रखा है| इसके विरोध में इस्रायल ने भी जोरदार तैयारी की है और सीधे आतंकी संगठनों के नेताओं को लक्ष्य करने की चेतावनी दी है|

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info