सीरिया में तुर्की ने किए हमलें के विरोध में अस्साद हुकूमत और कुर्दों ने हाथ मिलाया – तुर्की की सीमा पर सीरियन सेना तैनात

सीरिया में तुर्की ने किए हमलें के विरोध में अस्साद हुकूमत और कुर्दों ने हाथ मिलाया – तुर्की की सीमा पर सीरियन सेना तैनात

दमास्कस – तुर्की ने सीरिया की सीमा लांघकर कुर्दों पर किए हमलों में ५०० से अधिक लोग मारे गए है और करीबन डेढ लाख लाख से?अधिक विस्थापित हुए है| इसके बाद सीरिया की अस्साद हुकूमत और कुर्द बागियों ने अपने मतभेद भूलकर तुर्की के विरोध में एक होने का निर्णय किया है| यह सीरिया में पिछले सात वर्षों से शुरू संघर्ष का मोड बदलनेवाली घटना साबित होगी| अपने नियंत्रण के कोबानी और मनबीज शहर कुर्द बागियों ने अब सीरियन सेना को सौप दिए है| इस वजह से तुर्की के हमलों को सीरियन सेना और कुर्द बागी एक होकर जवाब देंगे, यह बात स्पष्ट तौर पर दिख रही है|

वर्ष पहले सीरियन सेना और कुर्द बागियों में जोरदार संघर्ष हो रहा था| कुर्दों के क्षेत्र में होनेवाले ईंधन के भंडार कब्जे में करने के लिए अस्साद की सेना ने बडे हमलें किए थे| वही, अस्साद हुकूमत के विरोध में सीरियन बागियों ने शुरू किए संघर्ष में कुर्द भी शामिल हुए थे| इस वजह से पिछले कुछ वर्षों में सीरिया को बांटनेवाली युफ्रेटस नदी के पूर्वीय हिस्से पर कुर्दों का वही पश्‍चिमी हिस्से पर अस्साद हुकूमत का नियंत्रण था|

इस वजह से सीरिया दो विभागों में बटता दिख रहा था| इनमें से सीरिया के ईंधन भंडार और सामरिक नजरिए से अहम होनेवाले कोबानी, मनबीज, राक्का, देर अल झोर यह शहर कुर्दों के नियंत्रण में थे| पिछले वर्ष रशिया ने युद्धविराम जारी करने के बाद अस्साद हुकूमत और सीरियन बागियों के बीच होनेवाले संघर्ष में कमी हुई थी|

ऐसी स्थिति में, पिछले छह दिनों से तुर्की की सेना सीरिया की सीमा लांघकर हमलें कर रही है| इन हमलों के के कारण सीरिया में बने गणित बदले है| तुर्की ने किया आक्रमण सीरिया की सार्वभूमता का उल्लंघटन करनेवाला होने का आरोप अस्साद हुकूमत कर रही है| वही, ‘आईएस’ के आतंकियों को रिहा करने के लिए तुर्की हमारी जनता को लक्ष्य कर रहा है, यह आरोप कुर्द नेता कर रहे है|

इस पृष्ठभूमि पर अस्साद हुकूमत और कुर्द अब तुर्की के विरोध में एक हुए है| रशिया ने मध्यस्थता करके अस्साद हुकूमत और कुर्दों के बीच सुलह करवाई है, यह दावे हो रहे है| इसके अनुसार तुर्की के सीमा के निकट होनेवाले कोबानी और मनबीज यह दो अहम शहर कुर्दों ने सीरियन सेना के हाथ सौप दिए है| साथ ही ‘सारी कानी’ इस कुर्दों के ठिकाने पर भी सीरियन सेना तैनात की गई है| वही, सीरिया के वायव्य हिस्से में नियंत्रण रखनेवाली तुर्की की सेना और तुर्की से जुडे सीरियन बागी मनबीज पर हमला करने के लिए निकल पडे है|

इस वजह से आनेवाले कुछ घंटों में तुर्की की सेना के हमलों को सीरिया की अस्साद हुकूमत और कुर्द बागी एक होकर जवाब देंगे, यह संकेत प्राप्त हो रहे है| ऐसा होता है तो सीरिया में शुरू गृहयुद्ध अब दो देशों के युद्ध में तब्दील हो सकता है|

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info