इराक में प्रदर्शनकारियों ने ईरान के वाणिज्य दूतावास में लगाई आग

इराक में प्रदर्शनकारियों ने ईरान के वाणिज्य दूतावास में लगाई आग

नजफ – इराक में ईरान विरोधी माहौल काफी गरमा गया है| ‘ईरानी लोग इराक से बाहर निकल जाए’, यह नारेबाजी करके सैकडों इराकी प्रदर्शनकारियों ने नसिरिया शहर में ईरान के वाणिज्य दुतावास में आग लगाई है| इसके बाद इराकी सेना ने की कार्रवाई में १४ प्रदर्शनकारी मारे गए है और नजफ क्षेत्र में कर्फ्यु लगाया गया है| इसी बीच गुस्सा हुए ईरान ने नजफ के वाणिज्य दुतावास में आगजनी करनेवाले दोषी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है|

इराक की राजधानी बगदाद और दक्षिणी हिस्से की इराकी जनता ने बडी मात्रा में प्रदर्शन शुरू किए है| राजधानी बगदाद में इराकी युवकों ने कडी सुरक्षा व्यवस्था के ग्रीनझोन की दिशा में जानेवाले सभी रास्ते बंद किए है| ऐसे में ईरान के प्रभाव में होनेवाले बसरा, नजफ इन दक्षिणी इराक के क्षेत्रों में प्रदर्शनकारीयों ने सरकार के विरोध में अपने प्रदर्शनों की तीव्रता बढाई है| बुधवार देर रात के बाद इराकी प्रदर्शनकारियों ने नसिरिया शहर में बने ईरान के वाणिज्य दूतावास का घेराव किया और आगजनी भी शुरू की|

इस आगजनी में दुतावास के किसी भी कर्मचारी का किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है| पिछले महीने से इराक के दक्षिणी हिस्से में ईरान के दुतावास पर हुआ यह दुसरा हमला है| दोनों हमलों के दौरान प्रदर्शनकारी ईरान के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे| इससे इराकी जनता के मन में ईरान के विरोध में होनेवाला आक्रोश सामने आ रहा है और प्रदर्शनकारियों ने यह हमला करने का साहस दिखाया है, यही बात स्थानिय लोग रख रहे है| इसी बीच इराक में अपनी सेना तैनात रखनेवाला ईरान अपने दूतावास पर  हमला करनेवाले प्रदर्शनकारियों पर ईरान की कार्रवाई करके ही रहेगा, यह चिंता भी स्थानिय लोगों ने अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्थाओं के सामने व्यक्त की है|

ईरान ने अपने उच्चायुक्तालय पर हुए हमले पर गुस्सा व्यक्त करके हमलावरों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है| ‘इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों पर इराक सरकार कडी, प्रभावी और जिम्मेदारी से कार्रवाई करेगी’, यह उम्मीद ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मुसावी ने व्यक्त की है| ईरान में स्थित इराक के दूतावास को भी समन्स दिया गया है, यह जानकारी मुसावी ने दी| इसके बाद इराकी सुरक्षा यंत्रणा ने गुरूवार के दिन राजधानी बगदाद में की कार्रवाई में १४ प्रदर्शनकारी मारे गए है| पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शनकारियों ने कब्जा किए दो पुलों पर नियंत्रण पाने के लिए इराकी सुरक्षा यंत्रणा ने गोलिबारी की| इस दौरान ७० से भी अधिक लोग जख्मीं हुए है|

इसी बीच, १ अक्टुबर से इराक में सरकार के विरोध में शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अबतक ३७० लोग मारे गए है और हजारों प्रदर्शनकारी जख्मीं हुए है| प्रधानमंत्री महदी की सरकार ईरान के हाथ की कठपुतलि बनी है, यह आलोचना प्रदर्शनकारी कर रहे है| ऐसे में अमरिका और सौदी ने इन प्रदर्शनों को समर्थन देकर भडकाया है, यह आरोप ईरान कर रहा है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info