ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू खामेनी और राष्ट्राध्यक्ष रोहानी के बीच तीव्र मतभेद – अमरिकी समाचार पत्र का दावा

ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू खामेनी और राष्ट्राध्यक्ष रोहानी के बीच तीव्र मतभेद – अमरिकी समाचार पत्र का दावा

तेहरान – ईरान में सबसे अधिक सियासी अधिकार हाथ में रखनेवाले सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी के बीच विवाद तीव्र बना है| ८ जनवरी के रोज ईड़ान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने युक्रैन का यात्री विमान गिराया था| खामेनी के आदेश पर ही यह हमला होने की जानकारी सामने आयी थी| इस हमले की जानकारी राष्ट्राध्यक्ष रोहान को नही थी और इसी कारण उन्होंने वह ‘अक्षम्य’ कार्रवाई है ऐसी कडी प्रतिक्रिया दर्ज की थी| इस हमले की जानकारी छुपाने की कोशिश हुई, तो अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी भी रोहानी ने रखी होने की बात अमरिकी समाचार पत्र ने अपनी खबर में कही है|

President Rouhani, offered to resign, Ayatollah Khamenei, Iranian agencies, protests, Iran, Basij Militia८ जनवरी के रोज राजधानी तेहरान से उडान भरने के बाद युक्रैन का यात्री विमान अगले कुछ ही सेकंदों में गिरपडा था| इस विमान में मौजूद १७६ लोगों की इस हादसे में मौत हुई थी| ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रोहानी एवं ‘आयआरजीसी’ ने यह एक दुर्घटना होने की बात कही थी| तकनीकी खराबी के कारण यह विमान गिरने का दावा ‘आयआरजीसी’ ने किया था| पर यह दुर्घटना नही बल्की षडयंत्र होने के सबुत अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के सामने आने के बाद राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने ‘आयआरजीसी’ को धमकाया था, यह बात अमरिकी समाचार पत्र ने अपनी खबर में कही है|

‘युक्रैन के यात्री विमान संबंधी हुई इस घटना की सच्चाई स्पष्ट करें, नही तो इस्तीफा देंगे’, यह चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने ‘आयआरजीसी’ को दी थी| राष्ट्राध्यक्ष रोहानी का यह इशारा ‘आयआरजीसी’ नही बल्कि ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनी के लिए था, यह दावा अमरिकी समाचार पत्र ने किया|

‘आयआरजीसी’ समेत ईरान की प्रमुख सुरक्षा एवं न्यायालयीन यंत्रणा का नियंत्रण खामेनी के हाथ में है| उनके आदेश के बिना ईरान की सुरक्षा यंत्रणा एक भी कदम आगे नही बढाती, यह दावा होता है| इस वजह से राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने ‘आयआरजीसी’ को धमकाकर खामेनी को ही चेतावनी देने की बात वर्णित समाचार पत्र ने कही है|

President Rouhani, offered to resign, Ayatollah Khamenei, Iranian agencies, protests, Iran, Basij Militiaइस चेतावनी के बाद अगले कुछ घंटों में ही ‘आयआरजीसी’ के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीझदेह ने युक्रैन के विमान पर हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी थी| राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने भी यात्री विमान पर हुआ यह हमला यानी अक्षम्य गलती होने की बात कहकर इसके लिए जिम्मेदार हर एक को सजा होनी ही चाहिए, यह बयान किया था| तभी, सर्वोच्च नेता खामेनी ने ‘आयआरजीसी’ के हमले का समर्थन करके इसके लिए अमरिका को जिम्मेदार कहा था|

इस प्रतिक्रिया के बाद ईरान में ही सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनी के विरोध में तीव्र प्रदर्शन शुरू हुए| खामेनी की हुकूमत का तख्तापलट करने की मांग यह प्रदर्शनकारी कर रहे है| आगे खामेनी के आदेश के बाद ‘आयआरजीसी’ और बसिज मिनिशिया इन गुटों ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की खबरें भी प्रसिद्ध हुई थी| इस वजह से ईरान में जनमत भी सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनी और ‘आयआरजीसी’ के विरोध में जाता दिख रहा है|

इससे पहले ईरान में जारी प्रदर्शनों के मुद्दे पर रोहानी-खामेनी के बीच मतभेद होने की बात सामने आयी थी| ईंधन के दामों में हुई बढोतरी के विरोध में ईरान के ५० से भी शहरों में शुरू हुए प्रदर्शनों में जनता ने खामेनी की हुकूमत का तख्ता पलट करने की मांग की थी| आगे ‘आयआरजीसी’ और सुरक्षा यंत्रणाओं ने प्रदर्शनाकारियों पर की हुई कार्रवाई पर राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने कडी आलोचना की थी| इस वजह से रोहानी और खामेनी के बीच बना तनाव सामने आया था|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info