अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन समेत युरोपीय महासंघ ने लगाए बेलारूस पर कड़े प्रतिबंध – वरिष्ठ नेता, अधिकारी और कंपनियों की मालमत्ता फ्रीज़ की

us-canada-sanction-belarus-1, बेलारूस पर कड़े प्रतिबंध

वॉशिंग्टन/ब्रुसेल्स/मिन्स्क – बेलारूस में विमान अपहरण करके रोमन प्रोटासेविक इस पत्रकार की हुई गिरफ्तारी के मुद्दे पर पश्चिमी देशों ने आक्रामक भूमिका अपनाई है। सोमवार को अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन और युरोपीय महासंघ ने संयुक्त निवेदन जारी करके बेलारूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। इन प्रतिबंधों में बेलारूस के राष्ट्राध्यक्ष अलेक्झांडर लुकाशेन्को के बेटे समेत वरिष्ठ नेता, अधिकारी तथा कंपनियों का समावेश है। नए प्रतिबंधों के कारण बेलारूस की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगेगा, ऐसा दावा युरोपीय महासंघ ने किया है।

पिछले महीने, ग्रीस से लिथुआनिया के लिए निकला ‘रायनएअर’ कंपनी का विमान हाईजैक करके जबरदस्ती से बेलारूस के मिन्स्क हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान से प्रवास करनेवाले रोमन प्रोटासेविक इस पत्रकार को तथा उनकी सहकर्मी सोफिआ सॅपेगा को भी बेलारूस की यंत्रणाओं ने गिरफ्तार किया था। रोमन प्रोटासेविक को बाद में जेल में रवाना करके उससे जबरदस्ती से कबूलीजवाब भी लिए गए होने की बात सामने आई है। विरोध करनेवाले पत्रकार को कब्जे में लेने के लिए विमान का अपहरण करने की घटना पर पश्चिमी दायरे से तीव्र प्रतिक्रिया आई थी।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/strict-sanctions-on-belarus-by-eu-us-canada-and-uk/