चीन व्यापार का इस्तेमाल हथियार की तरह कर रहा है – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का इशारा

टोनी एबॉट

लंदन/कैनबेरा/बीजिंग – चीन व्यापार का सामरिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, ऐसा इशारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने दिया। चीन रणनीतिक नज़रिये से बड़ा अहम स्पर्धक है और ‘सोवियत युनियन’ से भी अधिक घातक होने का इशारा एबॉट ने दिया। ब्रिटेन ने एबॉट को विशेष व्यापार सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है और ब्रिटेन एवं सहयोगी देश व्यापार के मुद्दे पर चीन से सावधानी बरतें, यह सलाह भी उन्होंने दी है।

टोनी एबॉट वर्ष २०१३ से २०१५ इन दो वर्ष में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे हैं। इसी दौर में ऑस्ट्रेलिया और चीन ने व्यापारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस व्यापारी समझौते का चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए करने की बात कुछ देर बाद सामने आयी थी। इसी व्यापारी प्रभाव का इस्तेमाल करके चीन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को धमकाने की और दबाव ड़ालने की कोशिश कर रहा है। इस पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री एबॉट का इशारा ध्यान आकर्षित करता है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/china-is-using-trade-as-weapon/