वर्ष २०१६ में किए गए सार्वमत के नुसार ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकले – अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन

वर्ष २०१६ में किए गए सार्वमत के नुसार ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकले – अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन

वॉशिंगटन/लंदन – ‘ब्रेक्जिट यह ब्रिटेन को एक मजबूत और स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने का अच्छा अवसर है| इस वजह से वर्ष २०१६ में किए गए सार्वमत के नुसार ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकले, यह अमरिका की स्पष्ट भूमिक है’, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन इन्होंने अमरिका ‘ब्रेक्जिट’ के पक्ष में डटकर खडी होने के संकेत दिए| सोमवार से अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की ब्रिटेन यात्रा की शुरूआत हो रही है और इस पृष्ठभूमि पर बोल्टन ने किया यह वक्तव्य ध्यान आकर्षित कर रहा है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने शुरूआत से ही ‘ब्रेक्जिट’ का जोरदार समर्थन किया है| ‘ब्रेक्जिट’ के लिए अहम भूमिका निभा रहे ब्रिटीश नेता निगेल फॅराज यह ट्रम्प के निकटतम के तौर पर पहचाने जाते है| फॅराज ने स्वतंत्र तरिके से ट्रम्प से भेंट भी की है| ‘ब्रेक्जिट’ संबंधी किए गए सार्वमत के बाद ट्रम्प ने ब्रिटीश जनता ने किए निर्णय पर खास तौर पर गौर किया था| राष्ट्राध्यक्ष पद पर चयन होने के बाद ट्रम्प ने लगातार महासंघ से बाहर निकल रहे ब्रिटेन के साथ अमरिका डटकर खडी रहेगी, यह भरोसा भी दिलाया है|

साथ ही यूरोपिय महासंघ के साथ अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष के संबंध कुछ अच्छे नही है, यह बात पिछले दो वर्षों में दिखाई पडी है| ट्रम्प ने सत्ता पर आते ही यूरोपिय महासंघ के साथ होनेवाली अमरिका की व्यापारी बातचीत रद्द की थी| साथ ही रक्षा खर्च के मुद्दे पर भी महासंघ और अन्य सदस्य देश अपेक्षित भूमिका नही निभा रहे है, यह आरोप भी रखा था| यूरोपिय महासंघ ने शरणार्थियों के मुद्दे पर अपनाई नीति पर भी ट्रम्प ने लगातार आलोचना की है| इस मुद्दे पर महासंघ को विरोध कर रहे यूरोपिय देश और नेताओं को ट्रम्प ने बडा समर्थन दिया था|

पिछले वर्ष ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन्होंने महासंघ के साथ किए ‘ब्रेक्जिट’ समझौते पर ट्रम्प ने नाराजगी जताई थी| ‘ब्रिटेन की सरकार ने यूरोपिय महासंघ के साथ किया ‘ब्रेक्जिट’ समझौता यह फिलहाल तो यूरोपिय महासंघ के लाभ में रहेगा| यही समझौता कायम रहा तो संभव है ब्रिटेन अमरिका के साथ व्यापारी समझौता कर ना सके| यह ठिक नही होगा’, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने महासंघ के सामने नरमाई दिखा रही मे को लक्ष्य किया था|

इसी पृष्ठभूमि पर ट्रम्प की ब्रिटेन यात्रा के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन ने रखी अमरिका की भूमिका अहमियत रखती है| ‘बेक्जिट के बाद ब्रिटेन का एक स्वतंत्र देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यकिनन प्रभाव बढेगा| इसका लाभ नाटो जैसी संगठन को भी होगा| एक आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन की नाटो में होनेवारी जिम्मेदारी नाटो को और?भी प्रभावी करनेवाली साबित होगी’, यह दावा बोल्टन ने किया| इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने दिए इस्तीफे का जिक्र किया और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ‘ब्रेक्जिट’ की प्रक्रिया पूरी करके अमरिका के साथ व्यापारी बातचीत शुरू करने के लिए अहमियत दे’ यह इशारा भी दिया|

प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन्होंने ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर इस्तीफा देने का ऐलान किया है और ७ जून के दिन मे अधिकृत तौर पर इस्तीफा पेश कर रही है| उसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए नए नेता का चयन होगा| इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे ‘बोरिस जॉन्सन’ को जाहीर तौर पर समर्थन घोषित करके अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने खलबली मचाई है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info