ईरान के खतरे में बढोतरी होने से सौदी में अतिरिक्त अमरिकी सैनिकों की तैनाती होगी

ईरान के खतरे में बढोतरी होने से सौदी में अतिरिक्त अमरिकी सैनिकों की तैनाती होगी

वॉशिंगटन – ईंधन टैंकर्स पर हुए हमलों की वजह से पर्शियन खाडी में बने तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने सौदी में अतिरिक्त ५०० सैनिक तैनात करने का निर्णय किया है| अमरिकी कांग्रेस का विरोठ ठुकराकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इस तैनाती का ऐलान करेंगे, यह जानकारी अमरिका में कुछ प्रमुख समाचार चैनल ने दी है| कुछ दिन पहले ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने खाडी क्षेत्र में एक हजार सैनिकों को भेजने का ऐलान किया था|

पर्शियन खाडी से ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (यूएई) का ईंधन टैंकर लापता हुआ है| ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने अपने इस टैंकर को अगवाह किया होगा, यह बात ‘यूएई’ ने रखी है| ईरान के विदेश मंत्रालय ने ‘यूएई’ ने लगाया यह आरोप ठुकराया था| लेकिन, गुरूवार के दिन ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ ने एक विदेशी टैंकर पर कार्रवाई करने का ऐलान करके सनसनी फैलाई है| दो करोड बैरल्स ईंधन की यातायात करने की क्षमता रखनेवाले इस टैंकर के साथ १२ विदेशी कर्मचारियों को भी गिरफ्त में लेने की बात रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने स्पष्ट की है|

यह टैंकर कौन से देश का या इस टैंकर का मालिक कौन है, इस संबंधी ब्यौरा ईरान ने घोषित किया नही है| लेकिन, अपने ईंधन की यातायात रोक दी गई तो पर्शियन खाडी से ईंधन की यातायात होने नही देंगे, यह धमकी देनेवाले ईरान ने इस धमकी पर अमल किया हुआ दिखाई दे रहा है| ऐसी स्थिति में पर्शियन खाडी से सफर कर रहे जहाजों की सुरक्षा के लिए अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष सौदी में नई तैनाती का ऐलान करेंगे, यह जानकारी अमरिकी समाचार चैनल ने दी है| अमरिकी सेना के दो अधिकारियों ने दी जानकारी के संदर्भ के साथ इस समाचार चैनल ने अतिरिक्त अमरिकी सैनिकों की तैनाती से जुडा यह वृत्त प्रसिद्ध किया है|

सौदी अरब के पूर्वीय क्षेत्र में ‘प्रिन्स सुल्तान’ हवाई अड्डे पर अमरिका के ५०० सैनिकों की तैनाती होगी| अमरिका ने सौदी में यह तैनाती करना ईरान के लिए चेतावनी होने का दावा किया जा रहा है| अमरिकी सैनिकों का छोटा दल पहले ही इस हवाई अड्डे पर तैनात है| ईरान के मिसाइल हमलों से अपने मित्रदेशों की सुरक्षा करने के लिए अमरिका ने अपनी ‘पॅट्रियॉट’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा पिछले महीने में ही इस हवाई अड्डे पर तैनात की थी|

पॅट्रियॉट की तैनाती के साथ ही अमरिकी सेना इस हवाई अड्डे के रनवे के काम में व्यस्त है और जल्द ही इस रनवे का इस्तेमाल लडाकू विमानों के लिए मुमकिन होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प या सौदी ने इस संबंधी अभी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| लेकिन, इससे पहले सौदी के साथ रक्षा सहयोग करने के लिए विरोध कर रही अमरिकी कांग्रेस सौदी पर हो रही इस अतिरिक्त तैनाती पर भी आपत्ति दर्ज कर सकती है, ऐसा अमरिकी माध्यम कह रहे है| लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इस विरोध की परवाह किए बिना सौदी में अतिरिक्त सैनिक तैनात करने की कडी आशंका है| इससे पहले कांग्रेस के विरोध की परवाह किए बिना राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सौदी अरब को प्रगत हथियार प्रदान करने का निर्णय किया था|

English  मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info