ईरान के ‘स्पेस सेंटर’ प्रक्षेपण केंद्र पर रॉकेट का विस्फोट

ईरान के ‘स्पेस सेंटर’ प्रक्षेपण केंद्र पर रॉकेट का विस्फोट

दुबई – अमरिका से हो रही आलोचना नजरअंदाज करके अंतरिक्ष मुहीम पर काम कर रहे ईरान को गुरूवार के दिन बडा झटका लगा| ‘खोमेनी स्पेस सेंटरके प्रक्षेपण केंद्र से छोडे जा रहे रॉकेट का आकाश में उडान भरने से पहले ही विस्फोट हुआ| इस विस्फोट के बारे में ईरान ने बडी गोपनियता रखी थी| लेकिन, अमरिकी सैटेलाइट कंपनियों ने प्रसिद्ध किए फोटो में ईरान के प्रक्षेपण केंद्र पर बडी आग लगी दिखाई दे रही है| एक वर्ष के भीतर ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लगा यह तिसरा झटका  है|

प्लैनेट लैब्सऔरमैक्सार टेक्नॉलॉजिसइन दो अमरिकी कंपनियों नेखोमेनी स्पेस सेंटरके सैटेलाईट फोटो प्रसिद्ध किए है| इनमें प्रक्षेपण केंद्र से उठता धुंवा दिखाई दे रहा है और नजदिकी क्षेत्र में बिखरें रॉकेट के टुकडे स्पष्ट तौर पर दिख रहे है| लेकिन, ईरान ने इस घटना संबंधी किए सभी दावे ठुकराए है| ईरान के माध्यम इस घटना का वृत्तांकन करने से दूर रहे है| ऐसे में सैटेलाईट प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला रॉकेट सुरक्षित होने का दावा वरिष्ठ अधिकारी ने किया है|

लेकिन, दोनों कंपनियों के सैटेलाईट ने लिए फोटो में प्रक्षेपण केंद्र पर बडी तबाही होने की और धुंआ उठता स्पष्ट दिख रहा है, ऐसामिडलब्यूरी इन्स्टिट्युट ऑफ इंटरनैशनल स्टडिज्इस अभ्यासगुट के विश्‍लेषकडेव्हिड शेमर्लरने कहा| प्रक्षेपण के दौरान इस रॉकेट का विस्फोट हुआ होगा, यह संभावना भी शेमर्लर ने व्यक्त की है| साथ ही रॉकेट को लगी आग बुझाने के लिए नजदिकी क्षेत्र में पहुंची गाडियां भी दिखाई दे रही है| इस वजह से ईरान ने कितना भी इन्कार किया हो, फिर भी खोमेनी स्पेस सेंटर पर रॉकेट का विस्फोट हुआ है, यह बात पक्की है, ऐसा शेमर्लर ने कहा है|

इससे पहले जनवरी और फरवरी महीने में भी ईरान के दो सैटेलाईट का प्रक्षेपण नाकाम साबित हुआ था| फरवरी महीने में खोमेनी स्पेस सेंटर पर लगी आग में तीन वैज्ञानिकों की बलि गई थी| अपनी अंतरिक्ष मुहीम में हुई इस दुर्घटना के पीछे षडयंत्र है, यह दावा ईरानी माध्यम कर रहे  है| विदेशी शक्तियां ईरान की अंतरिक्ष मुहिम पर छुपकर हमलें कर रही है, यह दावा ईरानी माध्यम कर रहे है| लेकिन, ईरान की सरकार इस घटना पर प्रतिक्रिया देने से दूर रही है|

इस दौरान, अंतरिक्ष मुहीम शुरू करके ईरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का भंग कर रहा है, यह आरोप अमरिका कर रही है| इस सैटेलाईट के प्रक्षेपन के लिए जरूरी रॉकेट का इस्तेमाल करके ईरान अपने शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है, यह आरोप अमरिका रख रही है|

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info