इराक और लेबनान में बने अस्थिरता के पीछे अमरिका, इस्रायल और अरब देश –  ईरान के नेता का आरोप

इराक और लेबनान में बने अस्थिरता के पीछे अमरिका, इस्रायल और अरब देश –  ईरान के नेता का आरोप

बगदाद/तेहरान  – पिछले कुछ हफ्तों से इराक और लेबनान में सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है| इसके जरिए इराक और लेबनान की स्थिति अस्थिरत करने की साजिश अमरिका, इस्रायल, सौदी अरब और उनके अरब मित्रदेशों ने की है, यह आरोप ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी ने किया है| ऐसे प्रदर्शन कैसे कुचलने है, यह ईरान को अच्छी तरह से ज्ञात है, ऐसा कहकर खामेनी ने इराक और लेबनान की सरकार को आक्रामक कार्रवाई करने की सलाह दी|

ईरान के सर्वाधिकार रखनेवाले खामेनी ने इराक और लेबनान में शुरू गतिविधियों का संज्ञान लिया| ईरान के साथ मित्रता के साथ सहयोग कर रहे इराक और लेबनान की सरकार गिराने के लिए इन प्रदर्शनों का आयोजन हुआ है, यह दावा खामेनी ने किया| अमरिका, इस्रायल ने यह साजिश की है और ईरान के साथ बैर रखनेवाले क्षेत्रिय देशों ने इन देशों की सहायता की है, यह आरोप करके खामेनी ने सौदी और अरब देशों पर तंज कसा|

‘प्रदर्शनकारियों को अधिकार ही प्राप्त करने है तो इसके लिए उन्हें संवैधानिक मार्ग का स्वीकार करना होगा| नही तो, इन देश की यंत्रणा ने कडे विकल्पों का स्वीकार किया तो संबंधित देशों में अराजकता का माहौल बनेगा’, यह चेतावनी खामेनी ने दी| इराक और लेबनान की सरकार को ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् की कार्रवाई का अनुकरण करने की सलाह भी खामेनी ने दी है| ‘ईरान में भी ऐसे सरकार विरोधी प्रदर्शन होते रहते है| पर, ऐसे प्रदर्शन कैसे कुचलने है, यह ईरान को ज्ञात है’, ऐसा खामेनी ने कहा|

इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर ‘कुदस् फोर्स’ इस ईरानी सेना के सबसे प्रभावशाली गुट के प्रमुख जनरल कासेम सुलेमानी ने इराक की यात्रा करके सरकार के कुछ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की खामेनी की तरह जनरल सुलेमानी ने भी इराक सरकार देश में शुरू प्रदर्शन लष्करी सामर्थ्य के बलबूते पर कुचलकर खतम करें, यही सलाह दी है|

इसी बीच दो हफ्तों से लेबनान में हो रहे प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री हरिरी ने अपने पद का इस्तिफा दिया है| पर हरिरी की तरह हिजबुल्लाह, अल और ईरान से जुडे अन्य दलों के नेता भी इस्तिफा दे, यह मांग हो रही है| तभी इराक में प्रदर्शनकारी नारेबाजी के साथ प्रधानमंत्री महदी के इस्तिफे की मांग कर रहे है|

इराक और लेबनान में देखी जा रही यह अस्थिरता ईरान के सामने की बडी चुनौती होने का दावा अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषक कर रहे है| इस पृष्ठभूमि पर खामेनी और सुलेमानी प्रदर्शनकारियों पर कडी कार्रवाई करने की सूचना जारी करते दिखाई दे रहे है|

 

English    मराठी

 

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info