सीरिया की धमकी के बाद इस्रायल के ‘तेल अवीव’ में ‘आयर्न डोम’ तैनात

सीरिया की धमकी के बाद इस्रायल के ‘तेल अवीव’ में ‘आयर्न डोम’ तैनात

जेरूसलम, दि. २५ (वृत्तसंस्था) – इस्रायल के तेल अवीव में बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले करने की सीरिया ने दी धमकी की ओर इस्रायल गंभीरता से देख रहा है| इस्रायल के लष्कर ने बेन गुरियन हवाई अड्डे के साथ तेल अवीव में अहम जगहों की सुरक्षा के लिए ‘आयर्न डोम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात की है| तेल अवीव के साथ ही इस्रायल ने दक्षिण सीमावर्ती क्षेत्र में भी यह यंत्रणा कार्यान्वित की है और सीरिया और गाजापट्टी से एक ही समय पर हमले होने की आशंका इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा व्यक्त कर रही है|

 

इस्रायल की आर्थिक राजधानी के तौर पर पहचान बनी तेल अवीव शहर में ‘आयर्न डोम’ तैनात करने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी| ‘आयर्न डोम’ यंत्रणा की बैटरी पूरी तरह से तैयार है और इस्रायली सैनिकों की विशेष टुकडी भी इस जगह पर तैनात की गई है| इसके अलावा दक्षिण इस्रायल में गाजापट्टी की सीमा से निकट भी आयर्न डोम कार्यान्वित करने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी है| इसके पहले इस्रायल ने गोलान पहाडियों की सीमा के निकट और गाजापट्टी से नजदिकी सीमा पर यह यंत्रणा तैनात की थी| लेकिन, पिछले कुछ दिनों से सीरिया और गाजा से हमास की वजह से इस्रायल की सुरक्षा के लिए बने खतरें में बढोतरी हुई है| इस पृष्ठभुमि पर ‘आयर्न डोम’ की तैनाती करने की जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी है|

दो दिनों पहले सीरिया ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले करने का इशारा दिया?था| पिछले हफ्तें इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ‘कुदस् फोर्सेस’ के लष्करी ठिकानों पर जोरदार हमले किए थे| ईरान के हथियारों का भंडार पर हो रहे इस्रायल के हमलें रोकने के लिए सीरिया ने कार्यान्वित की हुई हवाई सुरक्षा यंत्रणा का इस्रायल ने भेद किया था| इस्रायल ने सीरिया पर किए इन हमलों का निषेध करके संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त सीरिया के राजदूत ने इस्रायल की आर्थिक राजधानी को लक्ष्य करने की धमकी दी थी|

सीरिया के साथ ही गाजापट्टी से हमास ने भी इस्रायल पर हमलें करने की चेतावनी दी थी| पिछले महीने में इस्रायल के कमांडोज् ने गाजापट्टी में घुंसकर की हुई कार्रवाई और दो दिनों पहले गाजा में हमास के ठिकानों पर की कार्रवाई को प्रत्युत्तर देने की धमकी हमास ने दी थी| हमास के इस धमकी के पृष्ठभुमि पर इस्रायल ने ‘आयर्न डोम’ की गतिविधियां बढाई है|

इस्रायल से सीरिया में हो रहे हमलों के विरोध में रशिया ने आक्रामक भूमिक स्वीकारी है| सीरिया में हमला करना इस्रायल बंद करे, यह चेतावनी रशिया के विदेश मंत्रालय ने इस्रायल को दी है| रशिया ने इस्रायल को फटकार लगाने से मनोबल में बढोतरी होने से सीरिया ने इस्रायल को चुनौती देने की शुरूआत की है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है| गुरूवार के दिन देरी से सीरिया के सरहदी क्षेत्र से इस्रायली सैनिकों पर गोलाबारी हुई| सीरिया से हुई इस गोलाबारी को इस्रायली लष्कर ने प्रत्युत्तर दिया है| यह गोलाबारी किसने की, यह स्पष्ट नही हो सका है| लेकिन, गोलाबारी की घटना और ‘आयर्न डोम’ की तैनाती के बाद इस्रायल और सीरिया की सीमा पर और गोलान पहाडियों की क्षेत्र में तनाव बना है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info