पॅरिस पर हुआ आतंकवादी हमला, तीसरे महायुद्ध का हिस्सा – पोप फ्रान्सिस

पॅरिस पर हुआ आतंकवादी हमला, तीसरे महायुद्ध का हिस्सा – पोप फ्रान्सिस

पॅरिस पर हुये भीषण आतंकवादी हमले पर ख्रिस्ती धर्मियों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है| इस हमले से हमें जबरदस्त सदमा लगा है और इसकी वेदना के साथ हम परमेश्‍वर से करुणा की प्रार्थना करते हैं, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने कहा है| साथ ही साथ पॅरिस पर हुआ यह आतंकवादी हमला ‘तीसरे महायुद्ध’का एक हिस्सा है, ऐसा पोप फ्रान्सिसने कहा है|

pg01_pop francis

एक इटालियन टीव्ही वाहिनी पर बोलते हुये पोप फ्रान्सिसने पॅरिस पर हुये हमले की निंदा की| विद्वेष और हिंसा के मार्ग से किसी भी समस्या का हल नहीं निकल सकता| ईश्‍वर के नाम पर हिंसाचार करना, ईश्‍वर की निंदा करना ही है| मानव इतना क्रूर हमला भला कैसे कर सकता हैयह बात मेंरी समझ से परे है, ऐसा कहकर पोप फ्रान्सिस ने इस हिंसाचार के प्रति दुःख व्यक्त किया| इस हमले में मारे गये लोंगों के लिये, आओ हम सब मिलकर दयासागर परमेश्‍वर से प्रार्थना करें, ऐसा आवाहन पोप फ्रान्सिस ने किया है|

इसी दरम्यान, पॅरिस पर हुआ आतंकी हमला तीसरे महायुद्ध का एक हिस्सा साबित होता है, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने हमें दिय गये साक्षात्कार में कहा है, ऐसा इटली की ‘टी.व्ही.२००६’नामक वाहिनी का कहना है| इसके पहले भी पोप फ्रान्सिस ने विश्‍व भर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे रक्तरंजित संघर्षो का हवाला देत हुये कहा था कि तीसरे महायुद्ध का रक्तपात शुरू हो चुका है| पहले और दूसरे महायुद्ध को तुलना में तीसरा महायुद्ध अलग है और वो टुकडोटुकडो में लड़ा जा रहा है, ऐसा पोप फ्रान्सिस ने कहा था|

(Courtesy: www.newscast-pratyaksha.com)

leave a reply