सीरिया में २४ घंटे में दुसरा बड़ा हमला

सीरिया में २४ घंटे में दुसरा बड़ा हमला

हिजबुल्लाह का होम्स में सैनिकी बेस निशाना

दमास्कस – गुरुवार रात पश्‍चिम सीरिया के होम्स में हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह का बेस ध्वस्त हुआ| इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी स्वीकारी नहीं लेकिन इस हमले के लिए इस्रायल जिम्मेदार होने का आरोप स्थानिय सीरियन मीडिया ने किया है| पिछले २४ घंटो में सीरिया में हुआ यह दुसरा बड़ा हमला है| बुधवार इराक के सीमा के पास अमेरीका ने किए हमले में ईरान समर्थक १२ जवान मारे गए थे|

होम्स

गुरुवार रात सीरियन राजधानी दमास्कस के पास होम्स में ‘दाबा’ इस सैनिकी हवाईअड्डे पर छ: प्रक्षेपास्त्र हमले हुए| इन प्रक्षेपास्त्र हमलों में दाबा हवाईअड्डा साथही आसपास का इलाका नष्ट होने का दावा मानवाधिकार संगठन ने किया है| पिछले कई दिनों से इस हवाईअड्डे पर हिजबुल्लाह के आतंकियों ने कब्जा किया था| इस कारण इस हवाईअड्डे पर हुए हमलों के लिए इस्रायल जिम्मेदार होने की संभावना मानवाधिकार संगठन ने जताई|

इस पर इस्रायली सेना ने प्रतिक्रिया नहीं दी| लेकिन इससे पहले १० मई को ‘दाबा’ या ‘अल-कुसैर’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस हवाईअड्डे पर इस्रायली लड़ाकू विमानों ने हमले किए थे| दो सप्ताह पहले इस्रायली सेना ने सीरिया में ईरान के सैनिकी ठिकानों पर ६० से अधिक प्रक्षेपास्त्रों के हमले किए थे| इनमें यह हवाईअड्डा शामिल था| दौरान गुरुवार रात ‘दाबा’ हवाईअड्डे पर हुए हमले हमारी प्रक्षेपास्त्र भेदक सिस्टम नें मार गिराने का दावा सीरियन सरकार कर रही है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info/status/1000376347112308742
https://www.facebook.com/WW3Info/posts/398450353896788