काबुल/इस्लामाबाद – पिछले महीने में पाकिस्तान के खैबर–पख्तूनवाला और बलुचिस्तान प्रांत में शुरू हुए प्रदर्शनों पर पाकिस्तान लष्कर ने की हुई कार्रवाई पर अफगान राष्ट्राध्यक्ष ने आपत्ति जताई है| साथ ही पाकिस्तानी लष्कर ने इन प्रदर्शनों पर शुरू की हुई कार्रवाई बंद नही की तो पाकिस्तान को गंभीर परिणामों का सामना करना होगा, यह इशारा भी अफगान राष्ट्राध्यक्ष ‘अश्रफ गनी’ इन्होंने दिया है| अफगान राष्ट्राध्यक्ष ने दिए इस इशारे पर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है और पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने से अफगानिस्तान दूर रहे, यह भी सुनाया है|
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर दिशा में ‘खैबर–पख्तूनवाला’ प्रांत में ‘पश्तून तहफ्फूज मुव्हमेंट’ (पीटीएम) इस संगठन ने पाकिस्तानी लष्कर के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया है| पाकिस्तानी लष्कर पश्तून जनता के विरोध में कार्रवाई कर रहा है, यह आरोप ‘पीटीएम’ कर रही है| वर्ष पहले कराची में पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा ने आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के नाम से पश्तून नागरिक को खतम किया था| साथ ही अफगानिस्तान की सीमा के निकट वझिरिस्तान और नजदिकी हिस्से में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के तहेत पाकिस्तानी लष्कर पश्तून नागरिकों का कत्लेआम कर रहा है, यह आरोप ‘पीटीएम’ ने किया है|
पिछले महीने में पाकिस्तानी लष्कर ने की इस कार्रवाई के विरोध में असंतोष का विस्फोट हुआ है| पाकिस्तानी यंत्रणा ने की इस कार्रवाई पर क्रोधित हो उठे ‘पीटीएम’ ने पिछले कुछ हफ्तों से खैबर–पख्तूनवाला प्रांत में शुरू प्रदर्शन तेज किए है| वर्ष पहले गठित हुई ‘पीटीएम’ इस संगठन के इन प्रदर्शनों को पश्तून जनता का बडी मात्रा में समर्थन मिल रहा है और पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा खैबर–पख्तूनवाला छोडकर बाहर हो, यह मांग यह प्रदर्शनकारी कर रहे है| खैबर–पख्तूनवाला के अलावा पाकिस्तान के कराची, पेशावर के साथ अन्य शहरों में भी ‘पीटीएम’ ने प्रदर्शनों का आयोजन किया है और इन प्रदर्शनों में भी पश्तून नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए थे| यह प्रदर्शन यानी ‘दुसरे बांगलादेश’ की तैयारी होने का डर पाकिस्तानी विश्लेषक एवं माध्यम जता रहे है|
ऐसे में ही बलुचिस्तान में पाकिस्तानी लष्कर के विरोध में शुरू प्रदर्शन भी तेज हुए है| पाकिस्तानी लष्कर किसी भी आरोप के बिना बलुच युवकों को गिरफ्तार कर रहा है और इस गिरफ्तारी को विरोध करनेवालों की हत्या कर रहा है, ऐसे आरोप बलुचिस्तान में हो रहे है| एक ही समय पर खैबर–पख्तुनवाला और बलुचिस्तान में भडके इन प्रदर्शनों की वजह से बेचैन हुए पाकिस्तानी लष्कर ने दो दिनों पहले पश्तून और बलुची लोगों पर कठोर कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई में पाकिस्तानी लष्कर ने १९ पश्तून नागरिकों को कब्जे में लिया है|
पाकिस्तानी लष्कर ने पश्तून एवं बलुची प्रदर्शनकारियों पर की हुई इस कार्रवाई पर अफगान राष्ट्राध्यक्ष ने आपत्ति जताई है| ‘खैबर–पख्तुनवाला और बलुचिस्तान में अपने ही बुनियादी हक की संवैधानिक मार्ग से मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी लष्कर ने की हुई कार्रवाई आलोचना के योग्य है| इस क्षेत्र की सुरक्षा और आतंकवाद एवं चरमपंथ के विरोध में भूमिका का स्वीकार कर रहे सभी देशों ने पाकिस्तानी लष्कर ने की इस कार्रवाई का विरोध करना चाहिए| यह अपने नैतिक जिम्मेदारी होती है’, ऐसा अफगान राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी इन्होंने कहा है| ‘पाकिस्तानी लष्कर ने यह कार्रवाई बंद नही की तो आनेवाले समय में इसके गंभीर परीणाम होंगे’, यह इशारा भी राष्ट्राध्यक्ष गनी इन्होंने दिया है|
जातिय एवं भौगोलिक और सांस्कृतिक दृष्टी से पाकिस्तान की पश्तू और बलुच जनता अफगानिस्तान से जुडी है| इसी लिए यहां की जनता पर पाकिस्तान कर रही कार्रवाई पर अफगानिस्तान ने यह प्रतिक्रिया दर्ज की है, यह दिखाई दे रहा है| अफगान राष्ट्राध्यक्ष की इस भूमिका का ‘पीटीएम’ ने स्वागत किया है| वही, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाहर मेहमूद कुरेशी इन्होंने अफगान राष्ट्राध्यक्ष की आलोचना की है| राष्ट्राध्यक्ष गनी अपने देश की समस्या पर ध्यान केंद्रीत करे, ऐसा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है|
इस दौरान, अफगानिस्तान की अस्थिरता को पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकवाद जिम्मेदार है, यह आरोप अफगान सरकार और सुरक्षा यंत्रणा लगातार कर रही है| साथ ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सीमा से जुडा विवाद है और ऐसी जगहों पर दोनों देशों की सेना में टकराव होता रहता है| पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों में बना विवाद काफी मात्रा में बढता रहा है और अब इस विवाद में अफगानिस्तान और भी आक्रामक भूमिका अपनाता दिखाई दे रहा है| पश्तू एवं बलुच जनता पर पाकिस्तानी लष्कर ने की कार्रवाई को लेकर अफगान राष्ट्राध्यक्ष ने दिये इशारे से यह बात नए से रेखांकित हो रही है|
We believe it is the moral responsibility of every government to support civil activities that take a stand against the terrorism and extremism that plagues and threatens our region and collective security. Otherwise there could be long-standing negative consequences.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) February 7, 2019
The Afghan government has serious concerns about the violence perpetrated against peaceful protestors and civil activists in Khyber Pakhtunkhwa and Balochistan.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) February 7, 2019
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |