अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की ‘गुगल’ को चेतावनी

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष की ‘गुगल’ को चेतावनी

‘गुगल’, चेतावनी, गुगल को चेतावनी, पीटर थिएल, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष, जांच, अमरिका, चीनवॉशिंगटन – ‘गुगल’ के चीन के साथ बने संबंध अमरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा साबित हो सकता है या नही| लेकिन, यदि यह देखा गया तो अमरिका सरकार इस संबंधों की बारीकी से जांच करेगी| गुगल और चीन के बीच शुरू व्यवहारों में कुछ समस्या नही रहेगी, यह मुझे उम्मीद है’, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘गुगल’ को चेतावनी दी|

 

‘गुगल’, चेतावनी, गुगल को चेतावनी, पीटर थिएल, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष, जांच, अमरिका, चीनकुछ दिन पहले अमरिका के शीर्ष निवेषक और तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ पीटर थिएल ने ‘गुगल’ और चीन के संबंधों पर सवाल उपस्थित किया था| इस दौरान थिएल ने किए वक्तव्य का धागा पकडकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘गुगल’ पर निशाणा साधा था| ऐसे में ‘गुगल’ और चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के बीच बने संबंधों की अमरिकी प्रशासन जांच करेगी, यह इशारा भी दिया गया था|

 

ट्रम्प और थिएल की आलोचना पर जवाब देते समय ‘गुगल’ ने अपने और चीन की सेना के संबंध ना होने का निवेदन प्रसिद्ध किया था| लेकिन, उसके बाद ट्रम्प ने फिर से यह मुद्दा उपस्थित करके ‘गुगल’ पर जांच की लटकती तलवार अभी भी कायम होन के संकेत दिए है| अमरिकी संसद के साथ कई यंत्रणाओं ने ‘गुगल’ समेत तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की जांच शुरू की है| इस पृष्ठभूमि पर चीन के मुद्दे पर ‘गुगल’ की स्वतंत्र रूप से जांच करने के संकेत देकर ट्रम्प ने इससे जुडी कार्रवाई का दायरा और भी बढाने के संकेत दिए है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info