वॉशिंगटन – ‘गुगल’ के चीन के साथ बने संबंध अमरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा साबित हो सकता है या नही| लेकिन, यदि यह देखा गया तो अमरिका सरकार इस संबंधों की बारीकी से जांच करेगी| गुगल और चीन के बीच शुरू व्यवहारों में कुछ समस्या नही रहेगी, यह मुझे उम्मीद है’, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘गुगल’ को चेतावनी दी|
कुछ दिन पहले अमरिका के शीर्ष निवेषक और तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ पीटर थिएल ने ‘गुगल’ और चीन के संबंधों पर सवाल उपस्थित किया था| इस दौरान थिएल ने किए वक्तव्य का धागा पकडकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘गुगल’ पर निशाणा साधा था| ऐसे में ‘गुगल’ और चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत के बीच बने संबंधों की अमरिकी प्रशासन जांच करेगी, यह इशारा भी दिया गया था|
ट्रम्प और थिएल की आलोचना पर जवाब देते समय ‘गुगल’ ने अपने और चीन की सेना के संबंध ना होने का निवेदन प्रसिद्ध किया था| लेकिन, उसके बाद ट्रम्प ने फिर से यह मुद्दा उपस्थित करके ‘गुगल’ पर जांच की लटकती तलवार अभी भी कायम होन के संकेत दिए है| अमरिकी संसद के साथ कई यंत्रणाओं ने ‘गुगल’ समेत तकनीकी क्षेत्र की बडी कंपनियों की जांच शुरू की है| इस पृष्ठभूमि पर चीन के मुद्दे पर ‘गुगल’ की स्वतंत्र रूप से जांच करने के संकेत देकर ट्रम्प ने इससे जुडी कार्रवाई का दायरा और भी बढाने के संकेत दिए है|
English मराठीThere may or may not be National Security concerns with regard to Google and their relationship with China. If there is a problem, we will find out about it. I sincerely hope there is not!!!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 26, 2019
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |