अपना घर जल रहा है – ‘एमेझॉन’ में लगी आग आपत्ति समझकर ‘जी७’ में बातचीत करने के लिए फ्रेंच राष्ट्राध्यक्षने ने किया निवेदन

अपना घर जल रहा है – ‘एमेझॉन’ में लगी आग आपत्ति समझकर ‘जी७’ में बातचीत करने के लिए फ्रेंच राष्ट्राध्यक्षने ने किया निवेदन

पैरिस – ‘अपना घर जल रहा है| सही में जल रहा है| अपनी धरती के फेफडें के तौर पर जाने जा रहे और धरती पर २० प्रतिशत प्राणवायू का निर्माण कर रहे एमेझॉन के वर्षा वन में भीषण और बडी आग भडक चुकी है| यह एक अंतरराष्ट्रीय आपत्ति है| जी७ गुट के देश अगले दो दिनों में इस मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ बातचीत करें’, इन शब्दों में फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मॅक्रॉन ने एमेझॉन के जंगल में भडकी आग पर जागतिक स्तर पर बातचीत करने की मांग रखी| पर, एमेझॉन का हिस्सा होनेवाले ब्राजिल ने मैक्रॉन के इस वक्तव्य पर आलोचना की है और मैक्रॉन सियासी स्वार्थ के लिए इस मुद्दे का बखेडा कर रहे है, यह आरोप किया है|

‘एमेझॉन’, आपत्ति, इमैन्युएल मॅक्रॉन, जी७, आग, आरोप, फ्रान्स, ब्राजिलब्राजिल के जंगलों में पिछले महीने से एक के पीछे एक बडी आग की घटना हुई है| इनमें से अधिकांश आग की घटना एमेझॉन के वनक्षेत्र की है| लकडीयां तोडनेवाले व्यावसायिक और किसानों ने यह आग लगाई है, यह दावा स्वयंसेवी गुट कर रहे है| ब्राजिल के राष्ट्राध्यक्ष जैर बोल्सोनारो ने एमेझॉन में लगी आग की घटनाओं के लिए यही स्वयंसेवी गुट होने का आरोप किया था| लेकिन, इसपर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कडी आलोचना हुई थी|

ब्राजिल के साथ एमेझॉन के जंगलों का हिस्सा होनेवाले लैटिन अमरिका के अन्य देशों के वनक्षेत्रों में भी आग भडकी है| सूत्रों ने किए दावे के अनुसार ब्राजिल के साथ लैटिन अमरिकी देशों में करीबन १० हजार से भी अधिक जगहों पर आग लगी थी| अकेले ब्राजिल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ८५ प्रतिशत से भी अधिक मात्रा में आग लगने की घटनाएं हुई है| ब्राजिल की सरकारी यंत्रणा ने ही यह आंकडे दिए है| इस देश में लगभग ढाई हजार किलोमीटर का क्षेत्र इन आगों में राख हुआ है|

एमेझॉन की इन आग के संबंधी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीव्र और भावना से भी प्रतिक्रिमा उमडनी शुरू हुई है| अमरिका और यूरोपिय देशों में कई नेता, कलाकार, क्रिडापटू एवं सोशल मीडिया के जरिए इन आग की घटनाओं पर शोक व्यक्त किया जा रहा है| फ्रान्स में ‘जी७’ की बैठक शुरू हो रही है और ऐसे में मॅक्रॉन ने किए निवेदन की ओर ध्यान आकर्षित हो रहा है| लेकिन, ब्राजिल ने इस निवेदन पर आलोचना की है और मॅक्रॉन ने किया वक्तव्य का कालनायझेशन की मानसिकता का हिस्सा होने का आरोप किया है|

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info