सेउल – उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से मिसाइल प्रक्षेपित किया है| अपने लष्करी सामर्थ्य में बढोतरी और शत्रु की हरकतें रोकने के लिए इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है, यह ऐलान उत्तर कोरिया ने किया है| उत्तर कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण पर जापान, दक्षिण कोरिया एवं अमरिका ने चिंता जताई है|
उत्तर कोरिया की सेना ने बुधवार के दिन पूर्वीय समुद्री क्षेत्र में मिसाइल प्रक्षेपित करने की जानकारी दक्षिण कोरिया के लष्कर ने प्रसिद्ध की थी| पहली बार अपने पडोसी देश ने पनडुब्बी से मध्यम दूरी की मिसाइल प्रक्षेपित की है, यह दावा दक्षिण कोरिया ने किया था| गुरूवार के दिन उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण की जानकारी घोषित की| ‘पुकूक्सॉंग-३’ इन नए मिसाइल का पनडुब्बी से परीक्षण किया गया| यह मिसाइल जापान की समुद्री सीमा के निकट गिरा है, यह दावा भी हो रहा है| अबतक उत्तर कोरिया ने मोबाईल लौंचर से मिसाइल का परीक्षण किया था| लेकिन, अब पहली बार पनडुब्बी से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने काफी बडा झटका दिया है|
इस मिसाइल के परीक्षण से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया ने अमरिका के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा था| छह महीनों बाद फिर से अमरिका और उत्तर कोरिया की बातचीत शुरू होगी, यह कहा जा रहा था| जापान ने भी इस बातचीत का स्वागत किया था| साथ ही हम भी उत्तर कोरिया से बातचीत करने के लिए उत्सुक है, यह प्रतिक्रिया जापान ने व्यक्त की थी| लेकिन, उत्तर कोरिया ने किए इस मिसाइल परीक्षण के बाद फिर एक बार कोरियन क्षेत्र में तनाव बना है|
अमरिका ने किया अंतरमहाद्वीपीय ‘मिनिटमन ३’ बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण
अमरिकी वायुसेना ने बुधवार के दिन ‘मिनिटमन थ्री’ इस अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया| कैलिफोर्निया के ‘वैंडनबर्ग एअर फोर्स’ अड्डे से यह मिसाइला प्रक्षेपित किया गया| पैसिफिक महासागर की दिशा में प्रक्षेपित किए गए इस मिसाइल ने मार्शल आयलैंड की सीमा में तय किया गया लक्ष्य बडी सटिकता के साथ नष्ट किया है, यह जानकारी अमरिका की ‘ग्लोबल स्टाईक कमांड’ ने दी|
अमरिका की दिशा में आनेवाले बैलेस्टिक मिसाइलों को जवाब देने के लिए ‘मिनिटमन थ्री’ का यह परीक्षण किया गया है, ऐसा कहा जा है| अमरिकी वायुसेना ने पिछले वर्ष से दुसरी बार इस मिसाइल का परीक्षण किया है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |