वॉशिंगटन – मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार करनेवाले अपराधि गिरोह के विरोध में ‘युद्ध’ शुरू करने का यही समय है, यह निवेदन अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है| कुछ दिन पहले मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार करनेवाली गिरोह (कार्टेल) ने नौ अमरिकी नागरिकों की हत्या की थी| इस घटना की तीव्र गुंड अमरिका में सुनाई दी है और इसी पृष्ठभूमि पर ट्रम्प ने इन कार्टेल्स के विरोध में युद्ध करने का निवेदन करके मेक्सिको की सहायता अमरिका करेगी, यह वादा भी किया|
मेक्सिको में ‘चिहुआहुआ’ प्रांत के ‘लेबॅरॉन’ परिवार के नौ लोगों की ‘कार्टेल’ ने हत्या की थी| यह परिवार अमरिकी वंश का है और नशिले पदार्थों का व्यापार करनेवाले गिरोह के विरोध में काम कर रहा था, ऐसा कहा जा रहा है| इसी कारण कार्टेल ने इन्हें लक्ष्य किया होगा, यह कहा जा रहा है| इस परिवार की गाडी रोककर उसे आग लगाई गई| इस गाडी में मौजूद इस परिवार के लोगों की हत्या करके ही इस गाडी को आग लगाई गई होगी, यह दावा किया जा रहा है|
अमरिकी परिवार की ऐसी क्रूरता से हुई हत्या की गुंज अमरिका में सुनाई दे रही है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना का संज्ञान लेकर कडे शब्दों में निंदा की है| साथ ही मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार करनेवाले गिरोह यानी ‘मॉन्स्टर्स’ होने का जिक्र करके उनके विरोध में मेक्सिको जंग शुरू करें, यह निवेदन उन्होंने किया| इस जंग के लिए अमरिका जरूरी सभी सहायता करेगी, यह वादा भी ट्रम्प ने किया|
अमरिका के सांसदों ने भी मेक्सिको में जान से गए अमरिकी नागरिकों के मुद्दे पर आक्रामक भूमिका अपनाई है| रिपब्लिकन दल के सिनेटर टॉम कॉटन ने अब अमरिका एकतरफा निर्णय करके मेक्सिको के ‘कार्टेल्स’ के विरोध में कार्रवाई करने का अवसर बना है, यह चेतावनी दी| वही, सिनेटर बेन सॅसे ने मेक्सिको अब ‘असफल राष्ट्र’ का दर्जा पाने के काफी नजदिक है, ऐसी कडी आलोचना की है|
….monsters, the United States stands ready, willing & able to get involved and do the job quickly and effectively. The great new President of Mexico has made this a big issue, but the cartels have become so large and powerful that you sometimes need an army to defeat an army!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2019
मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार करनेवाले गिरोह का बडा वर्चस्व है| मेक्सिको में ऐसे १० बडे ‘कार्टेल्स’ है और इनमें से पांच से भी अधिक कार्टेल्स के प्रमुखों को पकडा गया है, या उन्हें खतम किया गया है, यही कहा जा रहा है| पर, ऐसी कार्रवाई के बाद भी मेक्सिको में हत्या का सत्र अभी बंद नही हुआ है, यही बात इस हत्याकांड से दिखाई पडी है| अमरिकी संसद ने प्रसिद्ध किए एक रपट के अनुसार पिछले १२ वर्षों में मेक्सिको में हुई हत्याओं में से डेढ लाख से भी अधिक हत्या सिर्फ नशिले पदार्थों की तस्करी से जुडी अपराधिक गिरोह से संबंधित थी|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |