रशिया के ‘नैशनल वेल्थ फंड’ से अमरिकी डॉलर का निष्कासन

अमरिकी डॉलर

मास्को – रशिन सरकार के आरक्षित विदेशी मुद्रा भंड़ार से गठित हो रहे ‘नैशनल वेल्थ फंड’ में अमरिकी डॉलर का हिस्सा शून्य किया गया है। जनवरी २०२१ में साझा की गई जानकारी के अनुसार, ‘नैशनल वेल्थ फंड’ में ३५ प्रतिशत निवेश अमरिकी डॉलर्स का था। लेकिन अब इस ‘फंड’ से अमरिकी डॉलर का हमेशा के लिए निष्कासन किया गया है और इसके स्थान पर युआन, युरो और सोने का हिस्सा बढ़ाया गया है। रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने कुछ वर्ष पहले ‘डिडॉलराइज़ेशन’ की प्रक्रिया शुरू की थी। ‘नैशनल वेल्थ फंड’ में डॉलर्स का हिस्सा शुन्य करना इसी का अहम चरण साबित होता है।

रशिया के प्रधानमंत्री मिखाईल मिशुस्तिन ने दो महीने पहले ही ‘नैशनल वेल्थ फंड’ को सोने में निवेश करने के लिए अनुमति प्रदान करेवाला आदेश जारी किया था। इसके बाद जून में रशिया के अर्थमंत्री एँतोन सिल्युआनोव ने ‘नैशनल वेल्थ फंड’ से अमरिकी डॉलर पुरी तरह से हटाने का ऐलान किया था। ‘अगले महीने के अन्त तक ‘नैशनल वेल्थ फंड’ में डॉलर का हिस्सा शून्य किया जाएगा। यह प्रक्रिया तेज़ गति से पूरी करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे’, यह बयान भी अर्थमंत्री एँतोन सिल्युआनोव ने किया था।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/depreciation-of-us-dollars-from-russia-national-wealth-fund/