वॉशिंग्टन -‘‘उत्तर कोरीया अमेरीका की मॉंग मानते हुए परमाणू मुक्त हो जाता है, तो उत्तर कोरीया और कोरीयन तानाशहा ‘किम जॉंग-उन’ भी सुखी होंगे| अन्यथा उत्तर कोरीयन तानाशहा किम जॉंग-उन का भविष्य लीबिया के तानाशहा मुअम्मर गद्दाफी से अलग नहीं हो सकता| गद्दाफी समान उत्तर कोरीयन तानाशहा का भी अन्त दुर्भाग्यपूर्ण होगा’’, ऐसी कड़ी चेतावनी अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी| साथही उत्तर कोरीया के अमेरीका विरोधी नीति के लिए चीन के राष्ट्राध्यक्ष ‘शी जिनपिंग’ जिम्मेदार होने का इल्जाम अमेरीकी राष्ट्राध्यक्ष ने रखा|
१२ जून को सिंगापूर में अमेरीकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और उत्तर कोरीयन तानाशहा ‘किम जॉंग उन के बीच ऐतिहासिक बैठक होनेवाली थी| व्हाईट हाऊस ने इस सप्ताह के शुरू में इस संदर्भ में घोषणा की थी| दक्षिण कोरीया, जापान इन देशों ने भी इस बैठक का स्वागत किया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और उत्तर कोरीयन तानाशहा में होनेवाली यह बैठक पूर्व एशिया के शांति और स्थिरता के लिए सहायक होगी, ऐसा कहा जा रहा था| साथही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के विदेश नीति के लिए यह बैठक बड़ी सफलता हो सकती है, ऐसा दावा किया जा रहा था|
लेकिन उत्तर कोरीयन हुकूमत ने दो दिन हले इस बैठक पर सवाल खड़े किए| उत्तर कोरीया एक तरफा परमाणू मुक्तता की मॉंग नहीं पूरा कर सकता, ऐसा उत्तर कोरीयन हुकूमत ने फटकारा| ‘उत्तर कोरीया के परमाणू मुक्तता के बदले में अमेरीका ने वित्तिय सहायता कबूल किया| लेकिन उत्तर कोरीया इस वित्तिय सहायता के लिए परमाणू मुक्तता नहीं करेगा’, ऐसा उत्तर कोरीया ने कहा| साथही आनेवाले कुछ दिनों में अमेरीका और दक्षिण कोरीया में होनेवाले युद्धाभ्यास पर उत्तर कोरीया ने संदेह जताया|
पिछले दो दिनों से अमेरीका की ओर से उत्तर कोरीया के इस फैसले पर परीणाम आ रहे है| ‘अगले महिने में होनेवाली बैठक से पिछे हटने की जानकारी उत्तर कोरीया ने नहीं दी| इसलिए अमेरीका अभी भी इस बैठक के बारे में आशावादी है| साथही उत्तर कोरीया के परमाणू मुक्तता की मॉंग पर भी अमेरीका दृढ है’, ऐसी घोषणा अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने बुधवार की|
वहीं अमेरीका एक ही समय उत्तर कोरीया के साथ होनेवाली बैठक के बारे में आशावादी और वास्तववादी है, ऐसा कहते हुए अमेरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने उत्तर कोरीया को चेतावनी दी थी| साथही अगले महिने उत्तर कोरीया से समझौता करते समय ‘लीबिया मॉडेल’ का नमूना तयार होगा, ऐसे सूचक उद्गार बोल्टन ने कहे| इस लीबिया मॉडेल के बारे में बोल्टन ने कुछ नहीं कहा| लेकिन अमेरीका के राष्ट्राध्यक्षष ने गुरुवार को इस का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरीया को धमकाया|
‘वर्ष २०११ में लीबिया के गद्दाफी हुकूमत को पराजित करने के लिए विशेष योजना तैयार की गई थी| इसके बाद गद्दाफी की हुकूमत नामशेष हो गई| अभीभी उत्तर कोरीया से परमाणू मुक्तता की मॉंग पूर्ण करने के लिए अमेरीका की कोशिशे जारी है| उत्तर कोरीया की किम जॉंग-उन हुकूमत परमाणू मुक्त हुआ तो भविष्य में उत्तर कोरीया का नेतृत्व किम ही करेंगे, उन्हे सुरक्षा कवच भी मिलगेगा और उत्तर कोरीया अमीर होगा| लेकिन अगर उत्तर कोरीया ने परमाणू मुक्तता से इन्कार किया तो किम इन्हें गद्दाफी जैसे भविष्य का सामना करना होगा’, ऐसी धमकी अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने दी|
साथही उत्तर कोरीया के राष्ट्रप्रमुख ने पिछले सप्ताह चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग से मुलाकात करने के बाद उत्तर कोरीया की नीति में बदलाव हुआ, इस तरफ ट्रम्प ने ध्यान खिंचा| उत्तर कोरीया संदर्भ में चीन की गतिविधियों पर अमेरीका की कड़ी नजर है, ऐसी चेतावनी अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने दी| इसके पहले भी ट्रम्प ने उत्तर कोरीया के बेतुके कारनामों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info/status/997866155711741952 | |
https://www.facebook.com/WW3Info/posts/395798654161958 |