बैरूत – लीबियन प्रधानमंत्री ‘फएझ अल सराज’ की सरकार का समर्थन कर रहे तुर्की ने कान्ट्रैक्ट पर नियुक्त किए सैनिक (मर्सिनरिज्) और आतंकी लीबिया में भेजे है| लीबिया के बागी नेता जनरल खलिफा हफ्तार के गुट ने यह आरोप किया है| इन मर्सिनरिज् और दहशतगर्दों की सहायता से तुर्की ने लीबिया में बडा नरसंहार करने की तैयारी रखी है, यह आरोप भी इन बागियों ने रखा|
जनरल हफ्तार की ‘लीबियन नैशनल आर्मी’ (एलएनए) इस बागी संगठन के प्रवक्ता खालिद अल महजौब ने स्थानिय वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय तुर्की ने लीबिया में गृहयुद्ध कराने का काम शुरू किया है, यह आरोप रखा| पिछले सप्ताह में शुक्रवार के दिन लीबिया के मिस्राता हवाई अड्डे पर यात्री विमान उतरा| तुर्की से पहुंचे इस विमान से ‘मर्सिनरिज्’ और आतंकियों को बडा गट मिस्रता में दाखिल हुआ है| लीबिनय प्रधानमंत्री सराज की हुकूमत की सहायता करने के लिए यह आतंकी लीबिया पहुंचे है, यह दावा ‘एलएनए’ के प्रवक्ता महजौब ने किया|
लीबिया की सराज की हुकूमत के साथ ही चरमपंथी एवं दहशतगर्दों के गुटों को भी तुर्की सहायता कर रहा है, यह आरोप पिछले कुछ हफ्तों से हो रहा है| इससे पहले भी तुर्की ने सराज हुकूमत के लिए लष्करी सहायता प्रदान की थी| इसमें आत्मघाती हमलें करनेवाले ड्रोन्स, ड्रोनविरोधी लेजर यंत्रणा और अन्य हथियारों का भंडार शामिल था| पिछले महीने में लीबिया के एक हमलें में तुर्की ने सराज समर्थक सैनिकों की सहायता से ‘एलएनए’ बागियों के ड्रोनपर लेजर से हमला किया था| इसके बाद लीबियन बागियों ने तुर्की और लीबिया की सराज हुकूमत पर कडी आलोचना की थी|
लीबिया की ‘गव्हर्नमेंट ऑफ नैशनल अकॉर्ड’ इस गठबंधन की सरकार ने इजिप्ट और तुर्की में ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से नजदिकी संबंख बनाए है, यह आरोप इससे पहले भी हुआ था| सराज हुकूमत को समर्थन देनेवालों में ‘लिवा अल सुमूद सलाह बदी’ इस चरमपंथी नेता का भी समावेश है| इस बदी की हत्या करने पर ५० लाख लीबियन दिनार’ (करीबन ३६ लाख अमरिकी डॉलर्स) इनाम में देने का ऐलान लीबियन बागियों ने किया है|
लीबिया की हुकूमत के विरोध में संघर्ष कर रहे जनरल हफ्तार की बागी संगठन को रशिया, सौदी अरब, संयुक्त अरब अमीराती (यूएई), इजिप्ट समेत अन्य कुछ अरब देशों का समर्थन है| इस वजह से लीबिया के गृहयुद्ध में तुर्की और अरब देश एक दुसरे के विरोध में खडे हुए है और इससे लीबिया में शुरू गृहयुद्ध की तीव्रता और भी बढ चुकी है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |