आगे से सीरिया में कैद ‘आईएस’ के आतंकियों की जिम्मेदारी हमारी नही रहेगी – उत्तरी सीरिया के कुर्द गुटों की चेतावनी

आगे से सीरिया में कैद ‘आईएस’ के आतंकियों की जिम्मेदारी हमारी नही रहेगी – उत्तरी सीरिया के कुर्द गुटों की चेतावनी

दमास्कस – उत्तरी सीरिया के जेल में बंद ‘आईएस’ के १२ हजार आतंकी और उनके परिवारों का हिस्सा होनेवाले करीबन ९० हजार ‘आईएस’ समर्थकों की जिम्मेदारी आगे से कुर्द संगठनों पर नही रहेगी, यह कडी चेतावनी कुर्दों के नेतृत्व में बनाए ‘सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस’ ने दी है| सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस’ का प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने फिलहार कुर्दों पर नरसंहार के आरोपों की तलवार टंगी हुई है और हम अपनी पुरी ताकद हमारे लोगों को बचाने के लिए ही केंद्रीत होगी, यह इशारा कुर्दो के प्रवक्ता ने दिया है|

तुर्की ने कुछ दिन पहले ही ‘ऑपरेशन पीस स्प्रिंग’ नाम से उत्तरी सीरिया में लष्करी कार्रवाई शुरू की है| इस कार्रवाई के बीच लडाकू विमान और टैंकों की सहायता से जोरदार हमलें करना शुरू भी हुए है और ३०० से अधिक कुर्दों को मार गिराने का दावा भी तुर्की ने किया है| कुर्दों के नेतृत्व में बनाए गए ‘सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस’ और उससे जुडे संगठनों ने तुर्की की इस कार्रवाई पर प्रत्युत्तर देना शुरू की है?और तुर्की का बडा नुकासन होगा, यह दावा मुस्तफा बाली ने किया|

लेकिन, यह प्रत्युत्तर देते समय कुर्दों ने उनकी हिरासत में होनेवाले ‘आईएस’ के आतंकियों को खुला छोडने की राह विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने के संकेत दिए है| अमरिका ने पिछले चार वर्षों में किए कार्रवाई में सीरिया के हजारों ‘आईएस’ के आतंकी पकडे थे| यह आतंकी कुर्दों के हिरासत में होनेवालें क्षेत्र के तुरुंग में बद किए गए है| कुर्दों ने दी जानकारी के अनुसार करीबन १२ हजार ‘आईएस’ के आतंकी फिलहाल सीरिया के जेलों में बंद है| साथ ही इन आंतकियों के परिवार का हिस्सा एवं ‘आईएस’ के समर्थक हुए ९० हजार सदस्य भी कुर्दों के कब्जे में है|

कुर्दों ने अपनी पुरी ताकद तुर्की के विरोध में इस्तेमाल करने का इशारा पहले ही दिया है|  इस वजह से अब तुरुंग की सुरक्षा के लिए तैनात रखी सेना तुर्कों के विरोध में संघर्ष के लिए इस्तेमाल होगी, यह समझा जा रहा है| ऐसा होने पर ‘आईएस’ के आतंकियों को रिहा किया जाएगा, यह इशारा सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस का प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने दिया है| ‘आईएल’ के आतंकी और उनका परीवार एवं समर्थक यानी ‘डिटोनेटेड बॉम्बस्’ है और वह कभी भी फट सकते है, यह इशारा भी बाली ने दिया है|

कुछ दिन पहले ही अमरिका एवं ब्रिटेन के लष्करी अधिकारियों ने कुर्दों के कब्जें में होनेवाले ‘आईएस’ के आतंकियों के संबंध में कडी चेतावनी दी थी| ‘आईएस’ के ११ हजार से भी अधिक आतंकी सक्रीय हुए तो इस क्षेत्र में आईएस का प्रभाव फिर से बढ सकता है, ऐसा इशारा इन अफसरों ने दिया था| यह आतंकी फिर से सीरिया में अपने सहयोगी गुटों की सहायता से संघर्ष शुरू कर सकते है, यह चिंता भी इन अफसरों ने व्यक्त की थी|

कुर्द संगठनों के हिरासत में होनेवाले ‘आईएस’ के आतंकियों में यूरोपिय देशों के नागरिक भी है और उन्हें संबंधित देश अपने हिरासत में ले, यह मांग लगातार की जा रही थी| लेकिन, इसे यूरोपिय देशों ने नजरअंदाज किया था| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इन सभी आतंकियों को यूरोपिय सीमा के निकट खुला छोड देंगे, ऐसे धमकाया भी था|

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info