वॉशिंगटन – ‘अमरिका को सीरिया में युद्ध नही बल्कि शांति की उम्मीद है| पर, यदि सीरियन कुर्दों पर हो रहे हमलें नही रुकते है तो यह हमलें रोकने के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प लष्करी कार्रवाई का निर्णय कर सकते है| अमरिका इस कार्रवाई के लिए तैयार है’, यह इशारा अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने दिया है| तुर्की ने कुर्दों के साथ घोषित किए पांच दिनों के युद्धविराम अब खतम हो रहा है| ऐसे में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने कुर्दों पर हो रहे हमलें बंद नही होंगे, यह स्पष्ट किया है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के विदेशमंत्री ने यह चेतावनी दी है|
सीरिया से सेना हटाने संबंधी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किए निर्णय पर अमरिका में कडी आलोचना हो रही है| यह निर्णय करके अमरिका को ‘आईएस’ के विरोध में संघर्ष करने के लिए सहायता करनेवाले सीरियन कुर्दों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने से अमरिका इन्कार कर रही है, यह आरोप विरोधी नेता कर रहे है| अमरिका के समाचार चैनल से बातचीत करते समय विदेशमंत्री पोम्पिओ ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किए निर्णय का समर्थन किया और विरोधी नेताओं ने लगाए आरोपों पर मुंहतोड जवाब दिया|
सीरिया में हमलें कर रहे तुर्की ने मर्यादा ‘रेड लाईन’ लांघ दी तो अमरिकी सेना कार्रवाई करेगी, यह इशारा विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने दिया है| पर, यह ‘रेड लाईन’ क्या होगी, इसपर वक्तव्य करने से अमरिकी विदेशमंत्री दूर रहे है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प यह निर्णय करने के लिए सक्षम है, यह कहकर सीरियन कुर्दों पर हो रहे हमलें बर्दाश्त नही करेंगे, यह संकेत भी विदेशमंत्री पोम्पिओ ने दिए|
साथ ही पिछले सप्ताह में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने संबंधी किए ऐलान की याद भी विदेशमंत्री पोम्पिओ ने दिलाई| ‘अमरिका ने तुर्की के विरोध में आर्थिक प्रतिबंध लगाए है और राजनयिक दबाव का इस्तेमाल किआ जाएगा’, यह भी पोम्पिओ ने कहा है|
इसी बीच पिछले सप्ताह में अमरिका के उप-राष्ट्राध्यक्ष पेन्स और विदेशमंत्री पोम्पिओ के साथ हुई बातचीत के बाद एर्दोगन ने पांच दिनों के युद्धविराम का ऐलान किया था| इस दौरान भी तुर्की ने कुर्दों के ठिकानों पर हमलें किए थे| तुर्की के इन हमलों पर दुनियाभर से आलोचना हो रही है, फिर भी कुर्दों पर हमलें जारी रखने का ऐलान भी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया था|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |