राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्देपर चीन की मोबाईल कंपनियों पर अमरिका पाबंदी जारी करेगी – फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ का इशारा

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्देपर चीन की मोबाईल कंपनियों पर अमरिका पाबंदी जारी करेगी – फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ का इशारा

वॉशिंगटन/बीजिंग – ‘५जी’ तकनीक और अमरिका की सुरक्षा यह दो मुद्दे जब सामने आएंगे, तब हम किसी भी प्रकार का खतरा उठा नही सकते, इन कडे शब्दों में अमरिका के ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ के प्रमुख अजित पै ने चीन की मोबाईल कंपनियों पर पाबंदी जारी करने का इशारा दिया है| अगले महीने में ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ की अहम बैठक होगी और इसमें चीन की ‘झेडटीई’ एवं ‘हुवेई’ इन दोनों कंपनियों पर पाबंदी जारी करने के साथ ही वर्तमान में इन कंपनियों की कार्यरत उत्पाद हटाने का निर्णय भी होगा, यह संकेत पै ने दिए|

अमरिका और चीन में पिछले वर्ष से जोरदार व्यापारयुद्ध शुरू है और इसपर प्राथमिक स्तर पर हल निकालने की तैयारी शुरू है| दोनों देशों ने इस के स्पष्ट संकेत भी दिए है| इससे जुडे समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की बात कही जा रही है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ ने दिया इशारा और संभावित कार्रवाई ध्यान आकर्षित कर रही है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मई महीने में ही दूरसंचार क्षेत्र की चीन की कंपनियों को लक्ष्य करते समय ‘नैशनल इमर्जन्सी’ का ऐलान किया था| ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ की कार्रवाई इसके अनुसार ही होने की बात दिख रही है|

कुछ महीनों पहले ‘फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन’ ने चीन की प्रमुख कंपनी ‘चाइना मोबाईल’ के अमरिका में शुरू गतिविधियों पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया था| चीन सरकार ने अपनी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए तैयार किए कानून में इन कंपनियों को देश की गुप्तचर यंत्रणाओं के साथ सहयोग करना होगा, यह शर्थ रखी गई है| इस शर्थ के बलबूते पर चीन की हुकूमत अमरिका में कार्यरत चीन की सभी कंपनियों से जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है, यह दावा अमरिका लगातार कर रही है| इसी का आधार लेकर ‘चाइना मोबाईल’ के विरोध में कार्रवाई की गई थी|

  

‘झेडटीई’ एवं ‘हुवेई’ के विरोध में होनेवाली संभावित कार्रवाई इसी का अगला स्तर दिख रहा है| यह दोनों कंपनियां चीन में प्रमुख कंपनियां है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडी मात्रा में बाजार काबीज करने में यह कंपनियां कामयाब हुई है| पर, अमरिका ने शुरू की कार्रवाई के कारण चीन की इन कंपनियों की राह रोकी गई है और चीन की हुकूमत ने रखी महत्वाकांक्षा को?भी झटका लगा है| इस वजह से चीन की कंपनियों के विरोध में हो रही कार्रवाई के विरोध में चीन गुस्सा व्यक्त कर रहा है|

‘अमरिका ने की कार्रवाई यानी बेबुनियाद आरोपों के बल पर चीन की उद्योगों का गलां घुंटने का प्रकार है| अमरिका की यह आर्थिक तानाशाही बाजार के तत्वों के विरोध में है’, यह आलोचना चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने की है| अमरिका की इस कार्रवाई की वजह से अमरिकी उद्योगों को ही झटका लगेगा, यह दावा भी शुआंग ने किया| हुवेई कंपनी ने भी अमरिका की कार्रवाई को विरोध करते समय पिछले तीन दशकों में सुरक्षा के मुद्दे पर कोई भी गलत घटना नही हुई है, यह भी स्पष्ट किया|

English   English

 

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info