इस्रायल के हवाई हमलों के बाद हमास ने रखा शांतिवार्ता का नया प्रस्ताव

इस्रायल के हवाई हमलों के बाद हमास ने रखा शांतिवार्ता का नया प्रस्ताव

गाझा/जेरूसलम – ईरान के समर्थन पर इस्रायल पर हमलें करने की धमकी दे रहे हमास ने इस्रायल के सामने शांतिवार्ता का नया प्रस्ताव रखा है| शनिवार के दिन इस्रायल के लडाकू विमानों ने की कार्रवाई के बाद हमास ने यह प्रस्ताव पेश किया है| इस के जरिए गाजापट्टी में लंबे समय तक युद्धविराम करके इस्रायल के साथ बंदियों का प्रत्यर्पण करने के लिए हमास ने तैयारी दिखाई है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है|

    

कुछ दिनों के विश्राम के बाद हमास ने इस्रायल के सीमाक्षेत्र में राकेट हमलें जारी रखे है| दो दिन पहले गाजापट्टी से हमास के आतंकियों ने इस्रायल की सीमा में दो राकेट हमलें किए| पर, ‘आयर्न डोम’ यंत्रणा ने यह राकेटस् इस्रायल की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट किए| इस्रायली सेना ने यह जानकारी सार्वजनिक की है| यह राकेट छोडे जाने पर इस्रायल की सीमाक्षेत्र में सायरन बजना शुरू हुआ और इसके साथ ही लोगों ने सुरक्षा के लिए बंकर्स की ओर दौड लगाई|

इन राकेट हमलों को जवाब देते समय इस्रायल के लडाकू विमानों ने गाजा में हमास के आतंकियों के ठिकानों को लक्ष्य किया| इसमें हमास के बडे अड्डे तबाह होने का दावा हो रहा है| इसके अलावा हमास के खुफिया ठिकानों को भी इस्रायली विमानों ने लक्ष्य किया| इस्रायल की इस हवाई कार्रवाई के बाद अगले कुछ घंटों में हमास ने इस्रायल के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा|

इजिप्ट की मध्यस्थता के बाद हमास ने इस्रायल के साथ शांतिवार्ता करने की तैयारी दिखाई है, यह बात इस संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार के दिन देर समय स्पष्ट की| इस शांतिवार्ता के तहेत गाजापट्टी को साफ पानी की आपुर्ति करना, अस्पतालों के लिए सहायता एवं बंदियों को रिहा करने के मुद्दे रहेंगे| कुछ दिन पहले हमास ने इस्रायल पर हमलें करने की धमकियां दी थी|

इसके आगे इस्रायल को गाजापट्टी पर हमला करने का अवसर प्राप्त नही होगा, ऐसे भीषण हमलें इस्रायल पर किए जाएंगे, यह धमकी हमास के वरिष्ठ कमांडर ने दी थी| साथ ही इस्रायल या अमरिका ने ईरान पर हमलें किए तो इन हमलों के परिणाम इस्रायल को भुगतने होंगे, यह इशारा भी हमास के नेताओं ने दिया था| इसके अलावा हमास और ईरान में व्यावहारिक संबंध ना होने का दावा हमास के नेता ने किया था|

इसी दौरान, पिछले कुछ दिनों से हमास और इस्लामिक जिहाद ने शरू किए राकेट हमलों के बाद इस्रायल ने गाजापट्टी की सीमा बंद की थी| इसका झटका इस्रायल से गाजापट्टी में हो रही व्यापारी यातायात पर हुआ था| इससे गाजापट्टी में बडी मुश्किल की स्थिति बनी है और इस समय इस्रायल के विरोध में बडा संघर्ष करने की तैयारी में हमास नही है, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info