तैवान के संसद ने पारित किया चीन विरोधी विधेयक -चीन समर्थक दलों ने की कडी आलोचना

तैवान के संसद ने पारित किया चीन विरोधी विधेयक -चीन समर्थक दलों ने की कडी आलोचना

तैपेई – तैवान में चीन का बढ रहा प्रभाव और चीन समर्थक नीति पर अमल करनेवालों के विरोध में राष्ट्राध्यक्ष ‘त्साई ईंग-वेन’ ने संसद के सामने पेश किया विधेयक पारित हुआ है| तैवान में मात्र दो हफ्तों में राष्ट्राध्यक्ष पद का चुनाव होना है और तभी यह विधेयक पारित किया गया है| पर, तैवान में विपक्षी ‘कुओमिंतांग’ (केएमटी) दल ने इस विधेयक पर आपत्ति जताकर कडी आलोचना की है|

पिछले महीने में तैवान की राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई’ ने संसद के सामने अहम प्रस्ताव पेश किया था| हॉंगकॉंग में जारी गतिविधियां ध्यान में रखकर तैवान में चीन का प्रभाव ना बढे इस लिए राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई’ ने ‘एंटी-इन्फिल्ट्रेशन बिल’ संसद में रखा था| इस विधेयक की वजह से चीन समर्थक गुटों का प्रभाव रोकने के लिए सहायता होगी, यह दावा राष्ट्राध्यक्ष ‘त्साई’ ने किया था|

गुरूवार के दिन तैवान की संसद में यह विधेयक पारित किया गया| इश विधेयक का विरोध कर रहे ‘केएमटी’ दल के सदस्य इस दौरान मौजूद नही रहें| इस वजह से राष्ट्राध्यक्ष ‘त्साई’ ने प्रस्तावित किया विधेयक बिनाविरोध पारित हुआ| इसके तहेत विदेशी सैनिक एवं गुटों का तैवान में हस्तक्षेप होने पर कडी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है| तैवान के राजनीतिक, लष्करी एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रभाव बनाना, सियासी दलों को नीधि देना, समाजव्यवस्था में गडबडी करना एवं चुनाव संबंधी गलत जानकारी का प्रचार करना तैवान में अब अपराध साबित होगा|

ऐसे अपराधिक मामलों में शामिल होनेवालों को पांच वर्ष कारागृह में बंद एवं तीन लाख डॉलर्स से भी अधिक जुर्माना भरने की सजा भुगतनी होगी| इस वजह से तैवान में चीन से जुडें गुटों की गतिविधियों का बडा झटका लगा है| राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई’ ने लागू किए इस विधेयक का असर तैवान में होेनेवाले राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव में दिखाई देंगे, यह इशारा ‘केएमटी’ ने दिया है|

ऐसे में, ११ जनवरी के रोज तैवान में आम चुनाव होने है और इसपर प्रभाव बनाने के लिए एवं हॉंगकॉंग की तरह तैवान का निवाला लेने के लिए चीन बडी रुचि रखकर होने का आरोप ‘त्साई’ ने रखा है| इसी लिए वर्णित विधेयक की जरूरत होने का दावा तैवान की राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई ईंग-वेन’ ने किया है|

 

तैवान के सेनाप्रमुख की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत

गुरूवार के दिन तैवान के उत्तरी हिस्से में ‘ब्लैक हॉक’ हेलिकॉप्टर को हुई दुर्घटना में तैवान के सेनाप्रमुख ‘जनरल शेन यी-मिंग’ समेत ८ लोगों की मौत हुई| यह सभी उडान भर रहे अमरिकी हेलिकॉप्टर में बिघाड होने से यह दुर्घटना होने का दावा किया जा रहा है| पर, राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई ईंग-वेन’ के समर्थक एवं कडे चीनविरोधी रहें जनरल यी-मिंग के हेलिकॉप्टर को हुई इस दुर्घटना के पीछे चीन का हाथ होने की आशंका तैवान में कुछ वृत्तसंस्था जता रही है|

जनरल ‘यी-मिंग’ के हेलिकॉप्टर को हुई दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही राष्ट्राध्यक्षा ‘त्साई’ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए है और उनके सियासी दल ने भी अगले तीन दिन चुनाव का प्रचार बंद रखने का निर्णय किया है|

 

English    मराठी

 

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info