पाकिस्तान सेना और तालिबान के बीच हुआ ‘सीक्रट डील’ – पाकिस्तान की कैद से फरार हुए तालिबान के प्रवक्ता का दावा

पाकिस्तान सेना और तालिबान के बीच हुआ ‘सीक्रट डील’ – पाकिस्तान की कैद से फरार हुए तालिबान के प्रवक्ता का दावा

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के लष्करी कारागार से भागा तालिबान का प्रवक्ता ‘एहसानुल्ला एहसान’ ने सनसनीखेज दावा किया है| ‘तालिबान और पाकिस्तानी सेना में ‘सीक्रट डील’ हुआ है| अपनी कैद भी इसी गोपनीय समझौते का हिस्सा था’, ऐसा चौकानेवाला दावा एहसा ने जारी किए ऑडिओ क्लिप में किया है| तालिबान के प्रवक्ता ने जारी की हुई इस जानकारी की वजह से पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच बने मजबूत संबंध फिर एक बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आए है| इस वजह से पाकिस्तान बिल्कुल मुश्किलों में फंस रहा है|

पाकिस्तान सेना, सीक्रट डील, एहसानुल्ला एहसान, सुरक्षा यंत्रणा, कार्रवाई, पाकिस्तान, तालिबान, भारतपिछले महीने में ११ जनवरी के रोज तालिबान का प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान पाकिस्तानी सेना के कारागार से भाग गया था| पश्‍चिमी माध्यमों ने तालिबान के प्रवक्ता के भागने की खबर जारी की थी| पाकिस्तानी सेना की कैद से तालिबान का प्रवक्ता अपने परिवार के साथ कैसे भाग सकता है? यह सवाल भी माध्यमों ने पेश किया था| पर, पाकिस्तान सरकार और सेना इसपर जवाब देने से दूर रही थी|

पाकिस्तान सेना, सीक्रट डील, एहसानुल्ला एहसान, सुरक्षा यंत्रणा, कार्रवाई, पाकिस्तान, तालिबान, भारतपर, तालिबान का प्रवक्ता एहसान ने ही ऑडिओ क्लिप के जरिए अपने भाग की सच्चाई साझा की है| ‘५ फरवरी, २०१७ के रोज मैनें पाकिस्तानी सेना के सामने घुटनें टेके थे| पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा के साथ ही हुई ‘सीक्रट डील’ की पृष्ठभूमि पर मैने खुद की गिरफ्तारी करवाई थी| तीन वर्ष काफी संयम के साथ मैने इस समझौते का सम्मान किया| पर, पाकिस्तानी सेना ने ही हमारे बीच हुई डील का उल्लंघन किया’, यह आरोप तालिबान के प्रवक्ता ने किया| ‘आगे के दिनों में तालिबान के साथ हुई इस सीक्रट डीलों को लेकर और इसमें शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के?अफसरों के बारे में पुरी जानकारी सामने रखेंगे’, यह ऐलान भी एहसान ने किया|

तालिबान के प्रवक्ता ने किया यह दावा काफी जोरदार झटका देनेवाला साबित हुआ है| पिछले महीने में एहसान के भागने के बारे में चुप्पी रखनेवाली पाकिस्तानी सेना इस बार भी तालिबानी प्रवक्ता ने किए दावे के बारे में बोलने से दूर रही है| इस वजह से तालिबान के प्रवक्ता ने किए इश दावे की गंभीरता और भी बढी है|

पाकिस्तान सेना, सीक्रट डील, एहसानुल्ला एहसान, सुरक्षा यंत्रणा, कार्रवाई, पाकिस्तान, तालिबान, भारतपाकिस्तानी सेना और कुख्यात गुप्तचर यंत्रणा ‘आयएसआय’ के आतंकी गुटों से बने संबंध होने का आरोप दुनियाभर से हो रहा है| पाकिस्तानी सुरक्षा यंत्रणा इस आतंकी संगठनों से हाथ मिलाकर देशांतर्गत एवं अपने पडोसी भारत और अफगानिस्तान में अस्थिरता फैला रहने की बात स्पष्ट हुई है| भारत में हो रहे आतंकी हमलों का सूत्रधार और अमरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए ‘हफीज सईद’ को पाकिस्तान कडी सुरक्षा प्रदान कर ही है, यह भी अब सामने आया है|

इसी दौरान आतंकी संगठनों के साथ बने सहयोग बंद करके उनपर कार्रवाई करें, नही तो पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करनेका इशारा ‘फायनान्शियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) ने दिया है| ऐसी स्थिति में तालिबान के प्रवक्ता ने किया पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का रास्ता खोलनेवाला साबित हो सकता है|

 

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info