महासंघ ने उचित संकेत नही दिए तो चार महीनों में बातचीत बंद होगी

महासंघ ने उचित संकेत नही दिए तो चार महीनों में बातचीत बंद होगी

लंदन/ब्रुसेल्स – आनेवाले जून महीने तक यूरोपिय महासंघ ने कनाडा की तरह समझौता और इससे संबंधित मुद्दों पर उचित संकेत नही दिए तो ब्रिटेन बातचीत से पीछे हटेगा, ऐसी कडी चेतावनी प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने जारी की है| ब्रिटेन ने यूरोपिय महासंघ से बातचीत करते समय कौन से मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी, इस से संबंधित जरूरी प्रस्ताव संसद के सामने रखा गया| इस पर बोलते समय प्रधानमंत्री जॉन्सन ने महासंघ को यह चेतावनी दी है और उनके नजदिकी लोगों ने ब्रिटेन ‘नो डील ब्रेक्जिट’ के लिए तैयार होने की बात स्पष्ट की है| महासंघ ने भी जॉन्सन की चेतावनी की ओर गंभीरता से देखा है और ब्रिटेन की गतिविधियों पर नजर होने की बात यूरोपियन कमिशन के प्रवक्ता ने कही|

         

पिछले महीने के अंत में ३१ जनवरी, २०२० के दिन ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकला था| इसके बाद ब्रिटेन और यूरोपिय देशों के संबंध भविष्य में कैसे रहेंगे, इस पर दोनो पक्षों ने बातचीत शुरू की है| दोनों ओर से लगातार आक्रामक बयान हो रहे है और बातचीत के दौरान तीव्र संघर्ष शुरू होने के संकेत भी प्राप्त हुए है| भविष्य में एक-दुसरे के संबंधों के मुद्दे पर होनेवाला संघर्ष भीषण और असह्य साबित होगा और इसमें दोनों पक्ष एक-दुसरें का काफी नुकसान करेंगे, यह इशारा फ्रान्स ने पहले ही दिया है|

ब्रिटेन ने महासंघ के साथ होनेवाले संबंधों के मुद्दे पर अधिकृत भूमिका के साथ धारणात्मक मसौदा जारी किया है| ३० पन्नों के इस ‘डॉक्युमेंट’ में ब्रिटेन के चार प्रमुख उद्देश्य घोषित किए गए है| सरकार से प्रदान हो रही आर्थिक सहायता और अनुदान, कामागारों का हक, पर्यावरण से संबंधित मुद्दे, मचवाही का हक पर पुरा अधिकार ‘ब्रिटेन’ का रहेगा, यह बात इस डॉक्युमेंटस् में स्पष्ट की गई है| कानून व्यवस्था और कानून पर ब्रिटेन का नियंत्रण रहेगा, यह बात ब्रिटीश सरकार ने इस दौरान कही है|

महासंघ से बाहर निकलने पर ‘ट्रान्झिशन’ का समय किसी तरह से ३१ डिसंबर, २०२० के बाद का ना होगा, यह बात ब्रिटेन ने तय की है| साथ ही महासंघ के साथ व्यापारी समझौता कनाडा की तरह ही हो और जून महीने तक इसके बारे में पुख्ता प्रस्ताव सामने आना होगा, यह मांग ब्रिटेन ने रखी है और इससे पीछे नही हटेंगे, यह इशारा भी दिया है| प्रधानमंत्री जॉन्सन ने भी इस मुद्दे पर डटकर भूमिका रखते समय अगले चार महीनों में व्यापारी समझौते के बारे में उचित संकेत प्राप्त नही हुए तो बातचीत से पीछे हटने की चेतावनी दी|

अपनी भूमिका अधिक स्पष्ट करते समय ब्रिटेन किसी भी स्पर्धा में उतरा नही है, पर दोनों पक्ष एक दुसरें के मुद्दों का सम्मान करें और इसके अनुसार बरताव करें, इतनी ही उम्मीद होने की बात भी स्पष्ट की गई है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपनाई इस भूमिका पर महासंघ ने सावधानी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है| यूरोपिय कमिशन की प्रवक्ता डैना स्पिनांट ने भविषय में सहयोग और व्यापारी समझौते के बारे में ब्रिटीश प्रधानमंत्री ने प्रदान किया अवसर कम होगा, यह अंदाजा भी व्यक्त किया|

ब्रिटेन की गतिविधियों पर महासंघ का उचित ध्यान है और ‘नो डील’ के लिए तैयार रहने के नजरिए ने भी तैयारी शुरू की गई है, यह बात कमिशन की प्रवक्ता ने स्पष्ट की|

English     मराठी ” ]

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info