९/११ और रॅन्समवेअर सायबर हमलों की चुनौतियाँ एक जैसी – ‘एफबीआय’ के प्रमुख का दावा

वॉशिंग्टन – अमरीका में हुआ ९/११ का आतंकी हमला और अब अमरीका पर हो रहें सायबर हमलें, इनकी वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ी हुई चुनौतियाँ लगभग समान हैं, ऐसा दावा ‘एफबीआय’ (फेडरल ब्युरो ऑफ इन्व्हेस्टिगेशन) के प्रमुख ने किया। इन दोनों हमलों की वजह से आम अमरिकी जनता को बड़ी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा, इस ओर ‘एफबीआय’ के प्रमुख ख्रिस्तोफर रे ने ध्यान आकर्षित किया। तीन वर्ष पहले अमरीका के सायबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने, भविष्य में होनेवाला सायबर हमला ९/११ की तरह ही भयंकर होगा, यह चेतावनी दी थी।

Ransomware cyberattacksअमरीका में बीते वर्ष से एक के बाद एक बड़े सायबर हमलें हो रहे हैं। इसमें मायक्रोसॉफ्ट, सोलर विंडस्‌, फायरआय जैसीं बड़ी कंपनियों के साथ, अहम सरकारी यंत्रणाओं को भी लक्ष्य किया गया है। बीते महीने से अमरीका में ‘रैन्समवेअर’ प्रकार के सायबर हमलों में बढ़ोतरी होने की बात सामने आयी है। मई महीने में अमरीका की सबसे बड़ी र्इंधन पाइपलाइन कंपनी ‘कोलोनिअल पाईपलाइन’ को सायबर हमले से लक्ष्य किया गया था।