तेहरान – ‘ईरान का परमाणु कार्यक्रम हम रोक सकते हैं और इसके लिए पश्चिमी देशों को ईरान से बातचीत करने की आवश्यकता नहीं है, यही दिखाने के लिए इस्रायल ने बीते महीने कराज़ प्रकल्प पर हमला किया था’, यह आरोप ईरान की सरकार के प्रवक्ता अली राबेई ने लगाया है। लेकिन, इस हमले में ईरान का विशेष नुकसान नहीं हुआ था, यह बात भी राबेई ने कही। उनके इस दावे को छेद देनेवाली जानकारी इस्रायली माध्यमों ने प्रदान की है और साथ में यह दावा भी किया है कि, कराज पर हुए हमले में बड़ा नुकसान हुआ है। इसी बीच सोमवार के दिन कराज के एक गोदाम में चमत्कारीक तरीके से आग भड़की। इससे गोदाम का बड़ा नुकसान हुआ। ईरान में इससे पहले हुए विस्फोटों की तरह ही इस घटना को संदिग्धता से देखा जा रहा है।
ईरान की राजधानी तेहरान के करीबी कराज शहर में स्थित परमाणु प्रकल्प पर बीते महीने में ‘ड्रोन’ हमले हुए थे। कराज प्रकल्प पर हुआ यह हमला एक ड्रोन ने नहीं बल्कि स्वार्म ड्रोन्स ने किया था, यह जानकारी ईरान के सूत्रों ने साझा करने का बयान इस्रायली माध्यमों ने किया था। साथ ही इस हमले में कराज प्रकल्प का बड़ा नुकसान होने का दावा भी इस सूत्र ने किया। इस हमले के कारण ईरान को यह प्रकल्प बंद रखना पड़ा था।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/iran-karaj-project-damage/