तैवान के क्षेत्र की स्थिरता जापान और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के लिए आवश्यक

- जापान के रक्षा मंत्रालय के ‘व्हाईट पेपर’ का दावा

स्थिरता

टोकियो – जापान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार के दिन ‘वाइट पेपर’ यानी श्‍वेत पत्रिका जारी की। जापान की सरकार ने इसके ज़रिये पहली बार तैवान की सुरक्षा का मुद्दा उठाकर सीधे चीन को झटका दिया है। ‘तैवान की सुरक्षा को चुनौती दे रही चीन की लष्करी गतिविधियाँ खतरनाक हैं। तैवान के क्षेत्र में स्थिरता निर्माण करना जापान की सुरक्षा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के लिए आवश्‍यक है’, इन शब्दों में जापान ने तैवान की सुरक्षा की अहमियत रेखांकित की।

बीते कुछ वर्षों के दौरान जापान के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी हो रहा ‘वाइट पेपर’ रक्षा तैयारी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। चीन अपना अधिकार जता रहे सेंकाकू द्विपों की सुरक्षा के लिए जापान ने अपनी लष्करी तैयारी बढ़ाने की नीति बीते कुछ वर्षों से अपनाई थी। इस पर चीन ने समय समय पर अपनी आपत्ति भी दर्ज़ की थी। इस वजह से जापान के इस ‘वाइट पेपर’ की ओर अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषकों की नज़रें लगीं थी।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/stability-in-taiwan-region-is-essential-for-japan-and-international-stability/