चीन के इशारे ठुकराकर ब्रिटेन की ‘एचएमएस क्विन एलिज़ाबेथ’ साऊथ चायना सी में दाखिल

‘एचएमएस क्विन एलिज़ाबेथ’

लंदन/बीजिंग – चीन के लगातार इशारों के बावजूद ब्रिटेन की विमान वाहक युद्धपोत ‘एचएमएस क्विन एलिज़ाबेथ’ अपने ‘कैरिअर स्ट्राईक ग्रुप’ के साथ साऊथ चायना सी में दाखिल हुई है। ब्रिटीश नौसेना की इस मुहिम पर चीनी प्रसारमाध्यम और विश्‍लेषकों ने तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ की है और ब्रिटेन अमरीका का पालतू कुत्ता होने की आलोचना ‘ग्लोबल टाईम्स’ ने की है। साथ ही ब्रिटेन को धमकाने के लिए चीन की ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ ने साऊथ चायना सी में एकसाथ दो युद्धाभ्यास शुरू करने की बात भी सामने आयी है।

साऊथ चायना सी में बीते कुछ वर्षों से बढ़ रही चीन की वर्चस्ववादी हरकतों की पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन ने ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र की ओर अधिक ध्यान देने के संकेत दिए थे। इसी के एक हिस्से के तौर पर ब्रिटेन ने अपनी नई विमान वाहक युद्धपोत ‘एचएमएस क्विन एलिज़ाबेथ’ साऊथ चायना सी में भेजने का ऐलान किया था। ब्रिटेन के इस ऐलान के बाद चीन ने तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ की थी। ब्रिटेन की इस मुहिम की वजह से दोनों देशों के संबंध को नुकसान पहुँचेगा, यह इशारा चीन ने दिया था। चीन ने बीते कुछ महीनों के दौरान इसी मुद्दे पर ब्रिटेन पर लगातार दबाव ड़ालने की कोशिश की थी।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/britains-hms-queen-elizabeth-arrives-in-south-china-sea/