अमरिका-यूरोप कारोबारी जंग पहले ही शुरु हो चुका है – फ्रान्स के वित्तमंत्री ‘ली मेर’

अमरिका-यूरोप कारोबारी जंग पहले ही शुरु हो चुका है – फ्रान्स के वित्तमंत्री ‘ली मेर’

पॅरिस – ‘अमरिका और यूरोप में कारोबारी जंग होगा की नही, यह सवाल ही अभी रहा नही| इसकी वजह है की अमरिका और यूरोप में कारोबारी जंग कभी का शुरु हो चुका है|’ ऐसा दावा फ्रान्स के वित्तमंत्री ‘ब्रुनो ली मेर’ ने किया| साथ ही अमरिका ने यूरोप के खिलाफ नयी कारवाई की तो यूरोप को एकसाथ आकर उसका जवाब देना चाहिए, ऐसी फटकार फ्रेंच वित्तमंत्री ने लगायी है|

पिछले ही हफ्ते अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपीय संघ चीन इतना ही बुरा है ऐसा कहकर यूरोपीय देशों को नये करों के लिये धमकाया था| उसपर जवाब देते हुए यूरोपीय संघ ने अगर यूरोप पर कर डाले जाते है तो उसका झटका अमरिकी अर्थव्यवस्था को बैठेगा, ऐसी चेतावनी दी थी| पर उसके बाद भी ट्रम्प ने यूरोप के खिलाफ अपनी आक्रामक भूमिका कायम रखी थी|

अमरिका-यूरोप, कारोबारी जंग, ली मेर, अमरिकी अर्थव्यवस्था, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प, कारवाई, पॅरिस, चीन, WW3, US Europe, trade war

यूरोप के प्रमुख कारोबारी देश रहें जर्मनी और फ्रान्स द्वारा ट्रम्प के बयानों पर कडी प्रतिक्रिया आयी है| फ्रेंच वित्तमंत्री ने दी चेतावनी इसी का हिस्सा है| ‘अगर कल अमरिका यूरोपीय गाडियों पर कर बढाती है तो यूरोप को उसे एकसाथ रहकर जवाब देना चाहिए| यूरोप एक सार्वभौम शक्ती है, यह दिखाकर अमरिका को करारा जवाब देना चाहिए|’ ऐसी फटकार फ्रेंच वित्तमंत्री मेर ने लगायी| साथ ही अमरिका के साथ कारोबारी जंग पर किसी के मन में संदेह नही रहना चाहिए, क्यों की वह पहले ही शुरु हो चुका है, ऐसा भी उन्होंने कहा है|

फ्रेंच वित्तमंत्री के बयान के बाद जर्मनी के सत्ताधारी मोर्चा के ‘एसपीडी’ दल द्वारा अमरिका के नीति पर कडी नाराजी जतायी गयी है| अमरिका के जर्मनी स्थित राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल जर्मन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे है, ऐसी खबर प्रकाशित हुई थी| इस वजह से भडके हुए ‘एसपीडी’ की नेता ‘अँड्रिआ नाह्लेस’ ने जर्मनी मतलब ‘बनाना रिपब्लिक’ नही है, ऐसी फटकार अमरिकी नेतृत्त्व को लगायी है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा हमेशा से चीन और यूरोपीय देश कारोबार में अमरिका का गैर तरीके से लाभ उठाते है, ऐसा इल्जाम लगाया है| साथ ही अब आगे अमरिका उसके खिलाफ आक्रामक कारवाई करेगा, ऐसा भी कहा है| किफायती इस्पात और ऍल्युमिनिअम पर कर डाल के यूरोपीय देशों को निशाना बनानेवाले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने यूरोप से अमरिका आ रहे गाडियों पर २० प्रतिशत कर डाला जायेगा, ऐसा धमकाया था|

पिछले हफ्ते माध्यमों को दिये मुलाकात में ट्रम्प ने फिर एक बार यूरोप को निशाना बनाया| इस बार उन्होंने यूरोपीय संघ की तुलना सीधे चीन के साथ करने की वजह से इस ओर ध्यान खींचा गया है| मुझे यूरोप पसंद है, लेकिन फिर भी वह अमरिका को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है, ऐसा इल्जाम अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने लगाया था|

ट्रम्प के इन इल्जामों पर यूरोपीय संघ ने करारा जवाब दिया था| यूरोपीय संघ ने अमरिका के वाणिज्य विभाग को लिखे खत में अमरिका अगर यूरोपीय गाडियों पर २५ प्रतिशत कर लगाती है तो उसका असर अमरिका के राष्ट्रीय उत्पाद पर होगा और करीब १४ अरब डॉलर्स तक झटका बैठ सकता है, ऐसी चेतावनी दी थी|

English मराठी

 

या बातमीबाबत आपले विचार आणि अभिप्राय व्यक्त करण्यासाठी खाली क्लिक करा:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info