‘साऊथ चायना सी’ पर कब्ज़ा करने के लिए चीन द्वारा ‘मेरिटाईम मिलिशिया’ का आक्रामक इस्तेमाल – अमरिकी अभ्यासगुट का इशारा

‘मेरिटाईम मिलिशिआ’, अमरिकी अभ्यासगुट

वॉशिंग्टन/बीजिंग – चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत साऊथ चायना सी पर कब्ज़ा करने के लिए ‘मेरिटाईम मिलिशिया’ का आक्रामक इस्तेमाल कर रही है, ऐसा इशारा अमरिकी अभ्यासगुट ने दिया है| ‘सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक ऍण्ड इंटरनैशनल स्टडीज्’ (सीएसआयएस) नामक अभ्यासगुट ने चीन की हरकतों की विस्तृत रपट जारी की है| इसमें ‘वेस्ट फिलिपाईन सी’ क्षेत्र में चीन के मिलिशिया लगभग ३०० जहाज़ों से लगातार गश्त लगाते हुए देखे जाने का ज़िक्र किया गया है| शी जिनपिंग ने चीन की सत्ता संभालने के बाद मिलिशिया का आकार और गतिविधियॉं अधिक बढ़ने की और भी इस अभ्यासगुट ने ध्यान आकर्षित किया है|

‘मेरिटाईम मिलिशिआ’, अमरिकी अभ्यासगुट

‘पुलिंग बैक द कर्टन ऑन चायनाज् मेरिटाईम मिलिशिया’ नामक इस रपट में मिलिशिया की पृष्ठभूमि को लेकर वर्तमान गतिविधियों तक की जानकारी प्रदान की गई है| चीन ने १९७० के दशक से ही ‘मेरिटाईम मिलिशिया’ का इस्तेमाल शुरू किया था और इसके जोर पर वियतनाम से ‘पैरासेल आयलैण्ड’ छिना गया था, इसकी याद भी इस अमरिकी अभ्यासगुट ने दिलाई है| इसके बाद कुछ दशकों तक साऊथ चायना सी में विदेशी जहाज़ों के लिए अड़ंगा बने रहे मिलिशिया को जिनपिंग के कार्यकाल में अधिक आक्रामक स्वरूप दिया गया| मिलिशिया का आकार बढ़ाकर उसे सरकार से प्रदान हो रही सुविधाओं और अनुदान में भी बढ़ोतरी की गई, ऐसा इस अमरिकी अध्ययन मंड़ल ने कहा है|

‘मेरिटाईम मिलिशिआ’, अमरिकी अभ्यासगुट

बीते दो वर्षों में चीन की मिलिशिया की गतिविधियॉं प्रचंड़ मात्रा में बढ़ने का अहसास इस अभ्यासगुट ने कराया है| साऊथ चायना सी के हिस्से वाले ‘वेस्ट फिलिपाईन सी’ क्षेत्र में मिलिशिया से जुड़े लगभग ३०० जहाज़ लगातार गश्त लगाते हैं, ऐसा ‘सीएसआयएस’ ने स्पष्ट किया| अपनी जानकारी के समर्थन में अमरिकी अध्ययन मंड़ल ने सैटेलाईट से प्राप्त फोटो भी प्रसिद्ध किए हैं| इसमें चीन के बंदरगाहों में खड़े जहाज़ों का भी समावेश है| इसी दौरान चीन के अधिकारी एवं सरकारी माध्यमों में मिलिशिया से संबंधित प्रसिद्ध होनेवाले बयानों का दाखिला भी दिया गया है|

‘स्प्राटले आयलैण्ड’ एवं करीबी छोटे द्विपों के हिस्से में चीन के मिलिशिया का इस्तेमाल बढ़ने का इशारा अमरिकी अध्ययन मंड़ल ने दिया| मिलिशिया के जहाज़ बड़े क्षेत्र में एक ही समय पर एक साथ और फैली हुई स्थिति में कई दिनों तक तैनात रहने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया है| यह चीन के ‘मिलिशिया ग्रे टैक्टिक्स’ का हिस्सा है और इस माध्यम से चीन पड़ोसी देशों पर प्रचंड़ दबाव ड़ाल रहा है, यह इशारा वर्णित अध्ययन मंड़ल ने दिया है| फिलिपाईन्स, वियतनाम, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे आग्नेय एशियाई देशों को इससे सबसे अधिक नुकसान पहुँचने का बयान भी ‘सीएसआयएस’ ने किया है|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info