चीन के ३०० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर कर लगाएंगे – राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने धमकाया

चीन के ३०० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर कर लगाएंगे – राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने धमकाया

वॉशिंगटन – अमरिका-चीन व्यापारयुद्ध की वजह से वैश्‍विक स्तर पर मंदी आने की संभावना बढने की चेतावनी दी जा रही है और इसके बावजूद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प चीन के विरोध में शुरू किए व्यापारयुद्ध से पीछे हटने के लिए तैयार नही है| अमरिका और चीन में बातचीत हो रही है, फिर भी सही समय आने पर चीन के ३०० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर कर लगाने की धमकी ट्रम्प ने दी है| ट्रम्प की इस धमकी की वजह से चीन ने पिछले कुछ दिनों में अमरिका पर दबाव लाने के लिए की हुई कोशिश असफल होने की बात दिख रही है|

उत्पाद पर कर, बातचीत, डोनाल्ड ट्रम्प, व्यापारयुद्ध, व्यापारी समझौता, चीन, अमरिका, रेअर अर्थ मिनरल्सअमरिका और चीन में पिछले कुछ वर्षों से जोरदार व्यापारयुद्ध शुरू है और इसका हल निकाल ने के लिए कई महीनें बातचीत भी शुरू थी| पिछले वर्ष के आखरी दौर में व्यापारयुद्ध ९० दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय किया गया था| उसके बाद अप्रैल में अमरिका और चीन ने बातचीत शुरू की थी| लेकिन, चीन शर्थ स्वीकारने के लिए तैयार ना होने से राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने काफी कठोर भूमिका अपनाई है| चीन ने अमरिका की आक्रामकता के सामने झुकने से इन्कार किया और इस इन्कार के साथ ही दोनों देशों के बीच शुरू बातचीत सफल नही हो सकी|

यह बातचीत नाकाम होने पर ट्रम्प ने चीन को एक के पीछे एक धमकी देकर उसे सबक सिखाने की चेतावनी देना शुरू किया था| चीन को इस स्थिति की किमत चुकानी होगी| व्यापारी समझौता नही करते है तो चीन को वर्ष २०२० के बाद भयानक परिणाम भुगतने होंगे’, इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन को धमकाया था| उसके बाद अमरिका ने चीन २०० अरब डलर्स की निर्यातपर तुरंत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की थी|

उत्पाद पर कर, बातचीत, डोनाल्ड ट्रम्प, व्यापारयुद्ध, व्यापारी समझौता, चीन, अमरिका, रेअर अर्थ मिनरल्सअमरिका ने लगाए करों को जवाब देने के लिए चीन ने भी अमरिका के ६० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर कर बढाने का निर्णय किया था| उसके बाद चीन में कार्यान्वित अमरिकी कंपनियों को लक्ष्य करने की धमकी देते समय नए कानून के संकेत दिए थे| इसी बीच अमरिकी बांड की बिक्री करने के साथ तकनिकी क्षेत्र के लिए अहमियत रख रहे ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ की आपुर्ति बंद करने की चेतावनी भी चीन ने दी थी|लेकिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प पर इसका किसी भी प्रकार का परिणाम नही हो सका है| बल्कि उन्होंने अब चीन के सभी उत्पादों पर कर लगाने की धमकी दी है|

ट्रम्प ने इससे पहले चीन के उत्पाद संबंधी दी हुई धमकियों के नुसार ही अमल किया है और नई धमकी पर भी जल्द ही अमल होगा, ऐसा दिख रहा है| नई धमकी का अमल होता है तो चीन से और भी अधिक आक्रामक कदम उठाने के संकेत दिए गए है| ऐसे में व्यापारयुद्ध और भडकने के आसार दिखने लगे है|

अबतक दोनों देशों में शुरू व्यापारयुद्ध के जागतिक स्तर पर हो रहे परिणाम धीरेधीरे सामने आ रहे है और अन्य देशों के उत्पाद एवं व्यापार क्षेत्र को बडा झटका लगता दिख रहा है| इसकी तीव्रता और दायरा बढने पर अगले कुछ महीनों में ही जागतिक मंदी की फटकार लगने की आशंका कुछ दिन पहले ही व्यक्त की गई थी| ट्रम्प ने धमकाने से यह आशंका अब सच्चाई में उतरने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info