अमरिका ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करने से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बडी उथल पुथल होगी

अमरिका ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करने से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बडी उथल पुथल होगी

बीजिंग/वॉशिंग्टन – अमरिका ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ (चलन के मुल्य में जानबुझ कर गडबडी करनेवाला देश) का दर्जा देने से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था कमजोर होने का बडा खतरा है और इस से बाजार की स्थिरता को भारी झटका लगेगा, ऐसी कडी चेतावनी चीन की सेंट्रल बैंक ने दी है| दो दिन पहले चीन ने अपने ‘युआन’ चलन का मुल्य डॉलर के तुलना में और भी गिराया था| इसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर कडी आलोचना करके ‘फेडरल रिजर्व्ह’ ऐसी गतिविधियों की ओर ध्यान दे रहा है क्या, यह फटकार भी लगाई थी|

‘करन्सी मैनिप्युलेटर’, चीन पर आरोप, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प, अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, व्यापारयुद्ध, अमरिका, फेडरल रिजर्व्ह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन पर की आलोचना के बाद अमरिका के कोषागार विभाग ने तुरंत ही कार्रवाई की प्रतिक्रिया शुरू की थी| मंगलवार के दिन अमरिका के वित्तमंत्री स्टिव्ह एम्नुकिन ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित किया| अमरिका ने चीन को यह दर्जा प्रदान करके कार्रवाई शुरू करने का यह इतिहास का दुसरा अवसर है| इससे पहले वर्ष १९९४ में उस समय के अमरिकी प्रशासन ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करके कार्रवाई शुरू की थी|

ट्रम्प ने वर्ष २०१६ में राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान चीन से अमरिका की हो रही लूट का जिक्र किया था| चीन अपने चलन का मुल्य कम रखकर अमरिकी अर्थव्यवस्था पर डकैती कर रहा है, यह आरोप उन्होंने किया था| सत्ता पर आने पर चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करने का इशारा भी ट्रम्प ने उस दौरान दिया था| लेकिन, पिछले दो वर्षों में ट्रम्प ने यह कार्रवाई नही की| लेकिन, अब की बार चीन ने अपने चलन का अवमुल्यन करना ट्रम्प के लिए निर्णायक घटना साबित हुई| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने इस घटना पर चीन पर भारी आरोप रखकर वह चलन के मुल्य के साथ गडबडी कर रहा है, यह दावा किया| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के आक्रामक वक्तव्य की पृष्ठभूमि पर प्रशासन ने चीन को ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करने का निर्णय किया है|

चीन ने अपने चलन का मुल्य गिराकर व्यापारयुद्ध में ‘चलन’ का इस्तेमाल हथियार के जैसे करने के संकेत दिए थे| अमरिका ने ‘करन्सी मैनिप्युलेटर’ घोषित करने का किया निर्णय एकतरफा होने का आरोप चीन की सेंट्रल बैंक ने किया| इसी बीच ऐसे निर्णय की वजह से जागतिक अर्थव्यवस्था में बडी उथल पुथल होने की संभावना है, यह इशारा भी दिया है|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info