फ्रान्स की राजधानी पेरिस में ‘ऑर्गनायझेशन्स फॉर इकॉनॉमिक कोऑपरेशन अँड डेव्हपमेंटस् की (ओईसीडी) वार्षिक बैठक शुरु है। इस बैठक में बोलते समय व्हिलर ने सायबर हमले के धोखे का उल्लेख किया है। पहले हो चुके सायबर हमले की तुलना में यह नया सायबर हमला काफी बड़ा होगा और इसे ‘९/११’ साथ ही ‘पर्ल हार्बर’ पर होनेवाले हमले के समान ही यह जागतिक स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा ऐसी चेतावनी व्हिलर ने दी है। आज के समय में अमरीका की अधिकतर यंत्रणाएँ सायबर क्षेत्र से संबंधित होने के कारण सायबर हमले की तीव्रता और भी अधिक बढ़ जायेगी, यह भी व्हिलर ने आगे कहा।
इस दौरान व्हिलर ने सायबर हमले से संबंधित दिए गए इशारे को इस क्षेत्र के जानकारों की ओर से भी समर्थन प्राप्त हो रहा है। अमरीका के माजी ऍडमिरल जेम्स स्टॅव्रिडीस ने अमरीका पर ‘पर्ल हार्बर’ हमले की तीव्रता के समान ही सायबर हमला होगा ऐसा दावा किया है। यह हमला अमरीका के विद्युत भार संवाहन करनेवाले यंत्रणाओं पर अथवा आर्थिक क्षेत्र पर हो सकता है ऐसे स्टॅव्रिडीस ने कहा है। किसी भयावह बीमारी के फैलने के समान हमें इस सायबर हमले की संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए ऐसा स्टॅव्रिडिस ने कहा।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info/status/1003927700644360192 | |
https://twitter.com/WW3Info/status/1003927700644360192 |