इस्रायली लष्कर के गाजापट्टी में हमलें – हमास प्रमुख इस्माईल हनिया का दफ्तर तबाह

इस्रायली लष्कर के गाजापट्टी में हमलें  – हमास प्रमुख इस्माईल हनिया का दफ्तर तबाह

जेरूसलम  – इस्रायल के लडाकू विमानों ने गाजापट्टी मेंहमासऔरइस्लामिक जिहादके ठिकानों पर जोरदार हमलें करकेतेल अवीवपर हुए राकेट हमले को करारा जवाब दिया है| इस हवाई हमले के बाद गाजा से इस्रायल के नौ शहरों पर हुए हमलें में कम से कम ३० राकेट छोडे गए| इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणाआयर्न डोमभी इस हमलें में नष्ट हुई है| इसके बाद इस्रायल ने दुबारा गाजा में हमलें करके हमास प्रमुख इस्माईल हनिया का दफ्तर और हमास की गुप्तचर यंत्रणा की इमारत नष्ट की है| काफी देर से शुरू इस्रायली लष्कर और हमास के इस संघर्ष की वजह से गाजापट्टी में नए से युद्ध भडकने की संभावना अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने व्यक्त की है|

पिछले कुछ महीनों से इस्रायल और गाजापट्टी की सीमा पर तनाव बना था| हमास समर्थकों ने इस्रायल की सीमा के निकट शुरू किए हिंसक प्रदर्शन भकडने से इस्रायल और हमास के बीच बडा संघर्ष शुरू होने का डर व्यक्त किया जा रहा था| सोमवार के भोर गाजापट्टी से इस्रायल की आर्थिक राजधानीतेल अवीवपर राकेट हमला करके हमास ने इस संघर्ष की आंग को हवां दी है| हमास के इन राकेट हमलों में सात इस्रायली नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए है और इनमें दो बच्चों का समावेश था| इन हमलों को इस्रायल जोरदार जवाब देगा, यह इशारा अमरिकी यात्रा आधे में छोडकर इस्रायल लौटने की तैयारी में रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू इन्होंने दिया था|

इस्रायली लष्कर ने सोमवार शाम से गाजापट्टी में आतंकियों के ठिकानों पर हमलें शुरू किये| इसमें गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद इन दोनों आतंकी संगठनों के ठिकाने, प्रशिक्षण केंद्र, हथियारों का भंडार के अलावा अन्य ठिकाने नष्ट किए है, यह जानकारी इस्रायली लष्कर ने दी| इस्रायल की इस कार्रवाई में हमास का बडा नुकसान हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है| इस वजह से भडक उठें हमास ने सोमवार रात दस बजे से इस्रायल में राकेट से हमलें शुरू किए| इस्रायल के उत्तरी हिस्से केस्देरॉतशहर से लेकर ७५ मील दूरी पर रहे शहरों को भी हमास के राकेटस् ने लक्ष्य किया|

इनमें से एक राकेट ने इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणाआयर्न डोमको चकमा देने से खलबली मची है| इस्रायल के लष्कर ने सोमवार देर रात से गाजा पर फिरसे तेज हमलें शुरू किए है और १५ जगहों को तबाह किया| साथ ही हमास और इस्लामिक जिहाक के आतंकी भाग ना सके इस लिए इस्रायल नेएरेजऔरकेरेम शालोमसीमा बंद की है| इस वजह से इजिप्ट सीमा पर तनाव बढने की आशंका व्यक्त करके इस्रायल ने लष्कर की दो ब्रिगेड दक्षिणी सीमा की दिशा में रवाना की है| साथ ही रिजर्व्ह सैनिकों को भी सेवा में दाखिल कराने की तैयारी भी इस्रायली लष्कर ने शुरू की है| इस वजह से गाजापट्टी में सेना घुंसाकर इस्रायल युद्ध का ऐलान कर सकता है, यह दावा अमरिकी विश्‍लेषक एवं माध्यम कर रहे है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info