येमन में हौथी बागियों के विरोध में लड रहे सौदी और यूएई समर्थकों में संघर्ष

येमन में हौथी बागियों के विरोध में लड रहे सौदी और यूएई समर्थकों में संघर्ष

सना – येमन में सबसे अहम ‘एडन’ शहर पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए अरब मित्रदेशों के समर्थक गुटों में ही संघर्ष शुरू हुआ है| सौदी अरब का समर्थन प्राप्त होनेवाली येमन की हादी सरकार पर ‘संयुक्त अरब अमिराती’ (यूएई) के समर्थकों ने हमलें करके ‘एडन’ पर कब्जा किया है| यह कार्रवाई यानी बगावत होने का आरोप रखकर सौदी समर्थक गुट ने ‘यूएई’ समर्थकों पर जवाबी हमलें किए| साथ ही आनेवाले दिनों में लष्करी कार्रवाई करने की धमकी भी सौदी के समर्थकों ने दी है|

चार वर्ष पहले येमन में हौथी बागियों ने हादी सरकार के विरोध में संघर्ष शुरू किया था| हादी सरकार के बचाव के लिए सौदी अरब और ‘यूएई’ ने अरब मित्रदेशों की ‘सदर्न ट्रांझिश्‍नल काऊंसिल’ (एसटीसी) यह अपने समर्थकों का हथियारी गुट बनाया था|

सौदी और अरब मित्रदेशों से हौथी बागियों पर होनेवाले हवाई हमलों को सहायता करने के लिए ‘एसटीसी’ लष्करी कार्रवाई कर रहा था| लेकिन, पिछले कुछ महीनों से इसी ‘एसटीसी’ गुट में दरार पडी है और ‘यूएई’ समर्थक ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ गुट ने हादी सरकार के विरोध में ही बगावत की है|

शनिवार के दिन ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ ने एडन शहर पर हमला किया और हादी सरकार के नियंत्रण में होनेवाले राष्ट्राध्यक्ष निवास, लष्करी अड्डा और अन्य अहम जगहों पर कब्जा किया| ‘यूएई’ समर्थकों के इस हमलें में बडी तादाद में जीवितहानि होने का दावा किया जा रहा है| लेकिन, इससे जुडी जानकारी अभी स्पष्ट नही हुई है|

‘सिक्युरिटी बेल्ट’ ने एडन शहर पर पूरा कब्जा किया है और सौदी एवं अरब मित्रदेशों के गुट ने इस घटना पर क्रोध व्यक्त किया है| शनिवार की रात में ही ‘एसटीसी’ ने ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के जगहों पर हमलें किए| ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के बागी येमन में हादी सरकार की सुरक्षा के लिए खतरा साबित होने का आरोप ‘एसटीसी’ ने किया है|

पिछले चार वर्षों से येमन में शुरू संघर्ष में पहली बार सौदी और यूएई समर्थक गुटों में संघर्ष हुआ है| कुछ दिन पहले ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के बागियों ने येमन की हादी सरकार के लिए संघर्ष ना करने के संकेत दिए थे| इस वजह से येमन में ईरान समर्थक हौथी बागियों के विरोध में शुरू लष्करी मुहीम को बडा झटका लगेगा, यह कहा जा रहा है|

इस दौरान, सौदी समर्थक गुट ने हौथी बागियों के कब्जे में होनेवाले ‘हजाह’ प्रांत में भी हवाई कार्रवाई की है| इस कार्रवाई में आंठ लोग मारे गए है और ११ लोग जख्मी हुए है| सौदी की इस कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है|

English  मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info