सना – येमन में सबसे अहम ‘एडन’ शहर पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए अरब मित्रदेशों के समर्थक गुटों में ही संघर्ष शुरू हुआ है| सौदी अरब का समर्थन प्राप्त होनेवाली येमन की हादी सरकार पर ‘संयुक्त अरब अमिराती’ (यूएई) के समर्थकों ने हमलें करके ‘एडन’ पर कब्जा किया है| यह कार्रवाई यानी बगावत होने का आरोप रखकर सौदी समर्थक गुट ने ‘यूएई’ समर्थकों पर जवाबी हमलें किए| साथ ही आनेवाले दिनों में लष्करी कार्रवाई करने की धमकी भी सौदी के समर्थकों ने दी है|
चार वर्ष पहले येमन में हौथी बागियों ने हादी सरकार के विरोध में संघर्ष शुरू किया था| हादी सरकार के बचाव के लिए सौदी अरब और ‘यूएई’ ने अरब मित्रदेशों की ‘सदर्न ट्रांझिश्नल काऊंसिल’ (एसटीसी) यह अपने समर्थकों का हथियारी गुट बनाया था|
सौदी और अरब मित्रदेशों से हौथी बागियों पर होनेवाले हवाई हमलों को सहायता करने के लिए ‘एसटीसी’ लष्करी कार्रवाई कर रहा था| लेकिन, पिछले कुछ महीनों से इसी ‘एसटीसी’ गुट में दरार पडी है और ‘यूएई’ समर्थक ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ गुट ने हादी सरकार के विरोध में ही बगावत की है|
शनिवार के दिन ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ ने एडन शहर पर हमला किया और हादी सरकार के नियंत्रण में होनेवाले राष्ट्राध्यक्ष निवास, लष्करी अड्डा और अन्य अहम जगहों पर कब्जा किया| ‘यूएई’ समर्थकों के इस हमलें में बडी तादाद में जीवितहानि होने का दावा किया जा रहा है| लेकिन, इससे जुडी जानकारी अभी स्पष्ट नही हुई है|
‘सिक्युरिटी बेल्ट’ ने एडन शहर पर पूरा कब्जा किया है और सौदी एवं अरब मित्रदेशों के गुट ने इस घटना पर क्रोध व्यक्त किया है| शनिवार की रात में ही ‘एसटीसी’ ने ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के जगहों पर हमलें किए| ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के बागी येमन में हादी सरकार की सुरक्षा के लिए खतरा साबित होने का आरोप ‘एसटीसी’ ने किया है|
पिछले चार वर्षों से येमन में शुरू संघर्ष में पहली बार सौदी और यूएई समर्थक गुटों में संघर्ष हुआ है| कुछ दिन पहले ‘सिक्युरिटी बेल्ट’ के बागियों ने येमन की हादी सरकार के लिए संघर्ष ना करने के संकेत दिए थे| इस वजह से येमन में ईरान समर्थक हौथी बागियों के विरोध में शुरू लष्करी मुहीम को बडा झटका लगेगा, यह कहा जा रहा है|
इस दौरान, सौदी समर्थक गुट ने हौथी बागियों के कब्जे में होनेवाले ‘हजाह’ प्रांत में भी हवाई कार्रवाई की है| इस कार्रवाई में आंठ लोग मारे गए है और ११ लोग जख्मी हुए है| सौदी की इस कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |