बैरूत – लेबनान की सीमा से इस्रायल के उत्तरी क्षेत्र में ‘अविवीम’ शहर पर मिसाइल हमलें हुए है| इस्रायल ने किए हमलों को जवाब देने के लिए लेबनीज सेना ने यह कार्रवाई की है, यह दावा स्थानिय माध्यम कर रहें हैं| पिछले कुछ दिनों से इस्रायली सेना ने अपने सैनिकों को ‘हाय अलर्ट’ पर रखा है और लेबनान एवं हिजबुल्लाह के हमलें होने का खतरा है, यह चेतावनी भी इस्रायली यंत्रणा ने दी थी|
रविवार की सुबह इस्रायली टैंकों ने लेबनान की सीमा में हमला किया था, यह आरोप हिजबुल्लाह समर्थक समाचार संस्था ने किया था| ‘शिबा फार्मस्’ के ‘कफार चौबा’ क्षेत्र में इस्रायली तोंपों के गोलों की बौछार हुई| इसके अलावा इस्रायली ड्रोन्स ने भी लेबनान की सीमा में विस्फोटक गिराए है, यह आरोप लेबनीज सेना ने किया| लेबनीज सेना के इन आरोपों पर इस्रायली सेनाने अभी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है|
लेकिन, रविवार की दोपहर में लेबनान की दक्षिी सीमा से इस्रायल के अविवीम शहर पर टैंक विरोधी मिसाइल के हमलें होने की जानकारी इस्रायली सेना ने दी| इन हमलों के बाद इस्रायली नागरिकों ने ‘बम शेल्टर’ में पनाह ली है| लेबनीज सेना एवं हिजबुल्लाह से इस्रायल पर और भी हमलें होंगे, यह संभावना इस्रायली सेना ने व्यक्त की है| इन हमलों के बाद इस्रायल ने ‘नॉर्दन कमांड’ को तैयार रहने के आदेश दिए है| छुट्टी पर गए सैनिकों को तुरंत ‘जॉईन’ करने की सूचना की गई है|
पिछले सप्ताह में इस्रायल की सेना ने लेबनान में तीन बार ड्रोन एवं लडाकू विमानों के जरिए हवाई हमलें किए थे| इनमें से पहले हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइलों का भंडार नष्ट होने का दावा इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं ने किाय था| इससे क्रोधित हो उठे हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने जल्द ही इस हरकत का प्रतिशोध लिया जाएगा, यह धमकी दी थी| अगले कुछ घंटों में इस्रायल को हमपर किए हमलों की किमत चुकानी होगी, यह भी नसरल्ला ने कहा था|
इस्रायल के विदेशमंत्री यीस्रयल कात्झ ने हिजबुल्लाह के प्रमुख की इस धमकी पर जवाब किया| ‘अगले समय में नसरल्ला के इशारे पर लेबनान से इस्रायल पर हमलें हुए तो इतिहास में लेबनान का विध्वंस करनेवाले के तौर पर नसरल्ला की पहचान बनेगी| ऐसे में ईरान के हाथ की कठपुतली बने इस नेता के इशारे पर नाचना लेबनान बंद करें’, इन शब्दों में कात्झ ने लेबनान को चेतावनी दी है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |