वॉशिंगटन – अमरिकी सेना की टुकडियां देश में बे अड्डों पर बैठने के बजाए दुनिया के कोने कोने में तैनात करके संघर्ष के लिए तैयार होनी होगी, इन शब्दों में अमरिका के नए सेनाप्रमुख जनरल जेम्स मॅक्कॉनव्हिल ने विश्वयुद्ध के लिए अमरिका की तैयारी शुरू होने के संकेत दिए| सौदी?अरब के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलों के बाद अमरिका ने खाडी क्षेत्र में अतिरिक्त फौज तैनात करने का ऐलान किया है| साथ ही तालिबान के साथ शुरू शांतिवार्ता नाकाम साबित होने पर अफगानिस्तान में शुरू संघर्ष का दायरा बढने की संभावना भी है| इस पृष्ठभूमि पर नए लष्करप्रमुख ने दिए संकेत ध्यान आकर्षित कर रहे है|
‘अमरिकी सेना की कम से कम एक ब्रिगेड फोर्ट कैम्पबेल में कार्यरत रहनी तैयारी के नजरिए से सही है| लेकिन, मुझे यह ब्रिगेड अमरिकी हितसंबंधों के लिए दुनिया के किसी भी हिस्से में तुरंत तैनात करने की आवश्यक होने की बात महसूस होती है| इसके लिए उसे विमान या युद्धपोत से किसी भी रास्ते से जल्द से जल्द तैनात करना होगा| दुनिया के किसी भी हिस्से में अमरिकी सेना की टुकडी तैनात रहनी या तुरंत तैनात करना मुमकिन हो, यही सामरिक तैयारी होगी और यही मेरी प्राथमिकता रहेगी’, यह कहकर जनरल जेम्स मॅक्कॉनव्हिल ने अपनी निती स्पष्ट की|
अपनी भूमिका अधिक विस्तार से रखते समय अमरिकी सेनाप्रमुख ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने घोषित किए ‘नैशनल डिफेन्स स्ट्रैटेजी’ का जिक्र किया| आगे के समय में अमरिकी सेना की तैनाती ‘नैशनल डिफेन्स स्ट्रैटेजी’ में दर्ज प्राथमिकता के अनुसार तय होगी, यह बात जनरल जेम्स मॅक्कॉनव्हिल ने स्पष्ट की|
‘नैशनल डिफेन्स स्ट्रैटेजी में तय कि गई प्राथमिकता के अनुसार दुनिया के अलग अलग हिस्सों में अमरिकी सेना की तैनाती होगी और युद्धाभ्यास का भी आयोजन होगा| सामरिक निती और रणनीति के अनुसार लष्करी टुकडियों की तैनाती की जाएगी| इसमें दुनिया के ऐसे हिस्सों का भी समावेश होगा, जहां पर अमरिका से आसानी से पहुंचना मुमकिन नही हो सकेगा| यूरोप में बडे युद्धाभ्यास का आयोजन करने के साथ ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी विशाल युद्धाभ्यास का आयोजन होगा’, ऐसा जनरल जेम्स मॅक्कॉनव्हिल ने कहा|
किसी जगह पर जरूरत पडने पर या कोई घटना होने पर लष्करी टुकडियां भेजने की जल्दी करने के बजाए अमरिकी सेना तैयारी को लेकर समय से आगे रहेगी और उस क्षेत्र में पहले ही तैनात होगी, यह दावा अमरिकी सेनाप्रमुख ने किया| एक रक्षा विषयक वेबसाईट को दिए मुलाकात के दौरान उन्होंने अमरिकी सेना की तैनाती के लिए प्राथमिकता और जरूरी नींव तैयार करने पर हम जोर देंगे, यह भी कहा| यूरोप के साथ ही पैसिफिक क्षेत्र और एशियाई देशों को इसमें अहमियत रहेगी, ऐसा सेनाप्रमुख जनरल मॅक्कॉनव्हिल ने स्पष्ट किया|
खाडी क्षेत्र में बने तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने इस क्षेत्र में तैनाती बढाने पर जोर दिया है| साथ ही ‘साउथ चाइना सी’ में चीन की आक्रामक गतिविधियां देखकर ऑस्ट्रेलिया में अमरिका के लष्करी अड्डों का दायरा बढाया जा रहा है| चीन के निकट होनेवाले आग्नेय एशियाई देशों समेत दक्षिण कोरिया और जापान में हुई तैनाती में भी बदल हो सकता है, यह संकेत नए सेनाप्रमुख ने किए वक्तव्य से प्राप्त हो रहे है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |