तुर्की नरसंहार की तैयारी में जुटा है – सीरियन विदेशमंत्री का आरोप

तुर्की नरसंहार की तैयारी में जुटा है – सीरियन विदेशमंत्री का आरोप

इलबिल – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीप एर्दोगन ने करीबन ३० लाख सीरियन शरणार्थियों के लिए ‘सेफ झोन’ के निर्माण करने का?ऐलान किया है| इस सेफ झोन की वजह से तुर्की सुरक्षित होगा, यह दावा तुर्की कर रहा है| लेकिन, शरणार्थियों के लिए ‘सेफ झोन’ के निर्माण करने के पीछे तुर्की नरसंहार करने की साजिश कर रहा है, यह आरोप सीरियन विदेशमंत्री वालिद मुल्लम ने किया| साथ ही ‘सीरिया का पडोसी देश बनकर रहना है या शत्रु, यह तुर्की ही तय करें’, ऐसी चेतावनी भी मुअल्लम ने दी|

पिछले सप्ताह में संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में बोलते समय तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने सीरिया में ‘सेफ झोन’ का निर्माण करने का ऐलान किया था| सीरिया के ईशान्य सीमा के निकट तुर्की के सेना के कब्जे में होनेवाले राक्का में करीबन ५० मील की जमीन पर इस सेफ झोन का निर्माण होगा, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने कहा था| पडोसी देशों में पनाह लेनेवाले सीरियन शरणार्थियों के लिए यह सेफ झोन रहेगा और राक्का तक सीमित रहा यक्ष क्षेत्र अगले दौर में देर अल-झोर तक बढाया जाएगा, ऐसा एर्दोगन ने आमसभा में कहा था|

लेकिन, सीरियन विदेशमंत्री मुअल्लम ने एर्दोगन के इस प्लैन पर आलोचना की| ‘सीरियन शरणार्थियों को फिर से स्वदेश लाने के विषय में एर्दोगन ने रखा प्लैन बोगस है| एर्दोगन को सीरियन शरणार्थियों के सुरक्षित वापसी का इतना ध्यान होता तो उन्होंने पहले सीरिया की अस्साद हुकूमत से बातचीत की होती| एर्दोगन सीरियन शरणार्थियों के लिए निर्माण कर रहे सेफ झोन सीर्फ नरसंहार के लिए है’, यह आरोप मुअल्लम ने रखा|

सीरियन विदेशमंत्री ने तुर्की को चेतावनी भी दी है| ‘पडोसी देश बनकर रहना है या शत्रु बनकर, यह तुर्की को ही तय करना है’, यह कहकर विदेशमंत्री मुअल्लम ने तुर्की को लष्करी कार्रवाई करने की चेतावनी दी| इससे पहले भी सीरिया और तुर्की में बना विवाद सामना आया था| सीरिया की अस्साद हुकूमत को तुर्की का कडा विरोध है| इसी बीच आतंकवादविरोधी कार्रवाई के तहेत तुर्की सीरिया के उत्तरी क्षेत्र का कब्जा कर रहा है, यह आरोप भी सीरिया कर रहा है|

सीरियन शरणार्थियों के लिए सेफ झोन का निर्माण करने के मुद्दे पर पश्‍चिमी देशों की सहमति नही बनी तो फिर सीरिया में बडी लष्करी कार्रवाई करने की धमकी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने इससे पहले ही दी थी| इसके लिए तय किया गया अवधी अभी खतम हुआ है और ऐसे में अगले दिनों में तुर्की की सेना सीरिया में कार्रवाई करेगी, यह दावा भी होने लगा है| ऐसे में तुर्की की सेना समय पर ही सीरिया से चलती बनें, यह इशारा सीरियन हुकूमत ने पहले ही दिया है| इस वजह से सीरिया के उत्तरी हिस्से में अस्साद समर्थक सेना और तुर्की के बीच संघर्ष होने की संभावना और भी मजबूत हुई है|

English

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info