वॉशिंगटन – ‘सीरिया में लंबे समय से शुरू युद्ध से वापसी करने का यही अवसर है| इसके आगे अमरिकी सैनिक सीरिया के युद्ध में शामिल नही होंगे’, यह ऐलान करके अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से सेना पीछे लेने संबंधी किए अपने निर्णय का समर्थन किया| वही, सीरिया से सैनिक हटाकर अमरिका ने अपना भरौसा तोडा है, यह आलोचना सीरिया के कुर्द बागियों ने की है|
रविवार की रात में व्हाईट हाउस ने सीरिया में तैनात अमरिकी सेना की वापसी का ऐलान किया था| अमरिका के इस निर्णय पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा था| सोमवार की सुबह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस निर्णयों के पीछे होनेवाले कारण बताकर यूरोपिय देशों पर एवं अमरिका के पहले के नेतृत्व पर आलोचना की| ‘अमरिका ने ३० दिनों के लिए सीरिया में सेना उतारी थी| लेकिन, पिछले कई वर्षों से अमरिकी सैनिक किसी भी उद्देश्य के बिना सीरिया में लड रही है’, यह फटकार राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने लगाई है|
हमने अमरिका के सूत्र संभालते समय ही ‘आईएस’ के आतंकियों ने सीरिया में हडबडी मचाई थी| लेकिन, अपने प्रशासन ने ही ‘आईएस’ की खिलाफत १०० प्रतिशत तोड दी है, यह दावा अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने उस समय किया था| ‘इस कार्रवाई में अमरिका ने ‘आईएस’ के हजारों आतंकियों को गिरफ्त में लिया था| इनमें से अधिकांश आतंकी यूरोप से सीरिया पहुंचे थे| यूरोपिय देश इन आतंकियों को हिरासत में ले, यह प्रस्ताव हमनें दिया था| लेकिन अमरिका ने ही इन आतंकियों को हिरासत में रखकर खर्च करती रहे, यह उम्मीद यूरोपिय देश रख रहे है| लेकिन, नाटो और यूरोपिय देशों के साथ हो रहे व्यापार में आर्थिक नुकसान उठानेवाली अमरिका अब और अधिक खर्च का भार बर्दाश्त नही करेगी’, इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने यूरोपिय देशों के कान खिंचे थे|
‘कुर्दों ने हमारे साथ आतंकवाद विरोधी युद्ध किया| लेकिन, इस सहयोग के लिए अमरिका ने कुर्दों को बडी आर्थिक एवं लष्करी सहायता भी की थी’, यह कहकर अमरिका कुर्दों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध नही है, यह भी ट्रम्प ने कहा| इसके आगे जीस युद्ध में अमरिका का लाभ होगा, ऐसे ही युद्ध में अमरिका उतरेगी और वह युद्ध जितेगी भी, इन शब्दों में ट्रम्प ने अपने इरादे स्पष्ट किए|
‘अब सीरिया के ‘आईएस’विरोधी युद्ध के बारे में तुर्की, यूरोप, सीरिया, ईरान, इराक, रशिया और कुर्द जरूरी भूमिका अपनाए| अमरिका इस ओर ध्यान नही देगी| लेकिन, जीस पल अमरिका की सुरक्षा के लिए इन आतंकियों से खतरा बनेगा, उस समय अमरिका दुनिया में किसी भी जगह पर इन आतंकियों के विरोध में युद्ध में उतरेगी और हमारे विरोध में कुछ करने से पहले ही ‘आईएस’ के आतंकियों को खतम करेगी’, यह इशारा भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दिया|
इस दौरान, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी करने का निर्णय घोषित करने पर सीरिया में कुर्दों ने, अमरिका ने यह निर्णय करके हमारा भरौसा तोडा है, यह आलोचना की है| अमरिका के कुछ जनप्रतिनिधी भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस निर्णय का विरोध कर रहे है और कुर्दों ने अमरिकी की सहायता की थी, इसकी याद भी उन्होंने दिलाई है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |